शशांक की तूफानी पारी से पंजाब जीता, गुजरात को 3 विकेट से हराया
IPL 2024 Live Cricket Score, GT vs PBKS Live Score, IPL Today Match Live Score, Pitch Report, Playing 11: आईपीएल के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात इस सीजन होम ग्राउंड पर दो मैच जीत चुकी है।

गुजरात बनाम पंजाब के मैच में कौन जीता टॉस (साभार-IPL)
IPL 2024 Live Cricket Score, GT vs PBKS Live Score, IPL Today Match Live Score, Pitch Report, Playing 11 : आईपीएल के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम अपने घर पर उतरेगी। सामने लगातार दो हार झेल चुकी पंजाब किंग्स की टीम है। गुजरात ने इस सीजन 2 मैच जीते हैं और दोनों उन्होंने घरेलू मैदान पर जीते हैं। गुजरात को एकमात्र हार घर से बाहर चेन्नई में मिली थी, जहां उसे चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम की नजर घर से बाहर पहली जीत पर होगी। प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो गुजरात की टीम 3 मैच में 2 जीत दर्ज कर 5वें नंबर पर हैं, जबकि पंजाब की टीम 8वें नंबर पर है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में गुरुवार (4 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए हैं। शुभमन गिल 48 गेंद पर 89 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल तेवतिया 8 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 14 गेंद पर 35 रन की साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 19 गेंद पर 33 रन बनाए। केन विलियमसन ने 22 गेंद पर 26 रन बनाए। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने 44 रन देकर 2 विकेट लिए। हर्षल पटेल ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया। हरप्रीत बरार ने 33 रन देकर 1 विकेट लिया। पंजाब की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और कप्तान धवन सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं बेयरस्टो 22 रन जबकि प्रभसिमरन सिंह 35 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। सैम करन के बल्ले से इस मैच में 5 रन निकले। सिकंदर रजा ने 15 रन की पारी खेली।
->पंजाब के खिलाफ अपनी पारी के दौरान गिल ने आईपीएल में 3000 रन पूरे किए और सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
GT VS PBKS Live Score: Watch Online Updates
GT vs PBKS Toss Time: 7:00PM
GT vs PBKS Venue : Narendra Modi Stadium in Ahmedabad GT vs PBKS Toss Winner शिखर धवन: पंजाब किंग्स के कप्तान धवन ने जीता टॉस
Shubman Gill hits first fifty of the season
IPL 2024, GT vs PBKS Dream11 Prediction
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन (Gujarat Titans Today Match Playing 11) -शुभमन गिल, रिद्दिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नलकंडे।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (Punjab Kings Today Match Playing 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, सैम करन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्राइज मनी हुई दोगुनी, हारकर भी करोड़पति बनी टीम इंडिया

संजय मांजरेकर ने बताया क्यों रोहित और विराट के रिटायर होने पर घबराने की जरूरत नहीं

इसलिए विराट कोहली ने लिया होगा संन्यास... इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताई अपनी राय

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने स्टार्क की जगह धुरंधर बांग्लादेशी गेंदबाज से किया करार, लेकिन खड़ा हो गया बड़ा विवाद

IND vs ENG: गिल या राहुल नहीं अनिल कुंबले ने बताया इंग्लैंड में कौन करे नंबर चार पर बल्लेबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited