आईपीएल 48वें मैच LSG vs MI

आईपीएल के 48वें मुकाबले में लखनऊ और मुंबई की टीम आमने-सामने है। यह मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई के लिए करो या मरो वाला मैच है।

लखनऊ और मुंबई का मैच (साभार-IPL)

आईपीएल के 48वें मुकाबले में लखनऊ और मुंबई की टीम आमने-सामने है। दोनों टीम इस सीजन पहली बार एक दूसरे से खेलेगी। लखनऊ की टीम 10 अंक से साथ 5वें नंबर पर है जबकि मुंबई को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपना हर मुकाबला जीतना है। ऐसे में यह मैच उनके लिए करो या मरो वाला मैच है। लखनऊ के खिलाफ हार उनके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा। लखनऊ की टीम यहां हारकर पहुंची है। पिछले मुकाबले में उसे राजस्थान के हाथो हार मिली थी, जबकि मुंबई की टीम भी यहां लगातार दो मुकाबला हारकर पहुंची है। मुंबई को पिछले मुकाबले में दिल्ली ने हराया था।

दोनों टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम संघर्ष कर रही है। मुंबई और लखनऊ दोनों मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में लगातार अच्छा नहीं कर पा रही है। बात गेंदबाजी की करें तो लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आता है। मयंक यादव की वापसी से टीम मजबूत हुई है जबकि मुंबई में जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से साथ नहीं मिल रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डि कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर [इंपैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा/मयंक यादव]

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड/जेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा [इंपैक्ट प्लेयर: सूर्यकुमार यादव]

End Of Feed