आईपीएल का 44वां मुकाबला लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल का 44वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने है। पहली बार इस मैदान पर दोनों टीम भिड़ रही है।

aaj ka toss Kaun Jeeta

lsg vs rr who won toss today (साभार-IPL)

आज आईपीएल में टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स का सामना केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। लखनऊ यह मुकाबला अपने घरेलू मैदान इकाना में खेल रही है जहां आज से पहले ये दोनों टीम कभी भी नहीं खेली है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी। दोनों टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। लखनऊ में जहां केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो राजस्थान के टॉप-4 बल्लेबाज गजब के फॉर्म में हैं। टॉप-4 में दो बल्लेबाज तो इस सीजन में शतक भी लगा चुके हैं।

LSG vs RR Live Score

राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।

लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited