चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान टीम मुंबई इंडियंस और मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस और रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उतरी।

रोहित शर्मा और एमएस धोनी। (फोटो- IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में दो चैम्पियन टीम आमने-सामने हुई। आईपीएल के 29वें मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने हुई। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा, क्योंकि लंबे समय बाद एमएस धोनी और रोहित शर्मा आमने-सामने हुए। इस मुकाबले से पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और चेन्नई के बीच 11 मैच खेले गए हैं। इसमें मुंबई का पलड़ा भारी है। मुंबई ने 7 मैच और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 मैच जीते हैं। वहीं, दोनों टीमों के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो चेन्नई की टीम को 5 मैचों में से 3 मुकाबले में जीत और 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम को 5 मैचों में से 2 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11 (Punjab Kings Playing-11)

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा, आकाश मधवाल।

End Of Feed