होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, देखें प्लेइंग-11

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 8वें मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और एक बार की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस और मुंबई इंडियंस टीम के कमान हार्दिक पंड्या है।

SRH vs MI, IPL 2024, Today IPL match SRH vs MI, SRH vs MI toss today, SRH vs MI toss koun jeeta, who won the toss today, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024SRH vs MI, IPL 2024, Today IPL match SRH vs MI, SRH vs MI toss today, SRH vs MI toss koun jeeta, who won the toss today, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024SRH vs MI, IPL 2024, Today IPL match SRH vs MI, SRH vs MI toss today, SRH vs MI toss koun jeeta, who won the toss today, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians match toss updates, who won toss today, who win the toss today, who won the toss today live, who won toss today match, who won the toss today 2024

पैट कमिंस और हार्दिक पंड्या्। (फोटो- IPL/BCCI)

इंडियंस प्रीमियर लीग का रोमांच जारी हो चुका है। आईपीएल के आठवें मुकाबले में दो चैम्पियन टीमों के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस और एक बार की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों टीमों के कप्तान नए हैं और दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में किसी एक टीम को जीत मिलने वाली है।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजसई हैदराबाद की टीम पहले पहले बाजी करने उतरी। आईपीएल के मौजूदा सीजन में इस मैदान पर यह पहला मुकाबला है। अब देखना होगा कि इस मैदान पर किसका पलड़ा भारी होगा।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग-11 (Mumbai Indians Playing-11)

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।

End Of Feed