Who Won Today T20 World Cup Match (3 June, 2024): आज का मैच कौन जीता? NAM vs Oman, नामीबिया बनाम ओमान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में नामीबिया ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
NAM vs Oman, Who Won Today T20 World Cup 2024 Match (आज का मैच कौन जीता?): टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मैच में गेराल्ड इरास्मस की कप्तानी वाली नामीबिया की टीम ने ओमान को रोमांचक तरीके से सुपर ओवर में मात दे दी है। आइए जानते हैं मैच की हाइलाइट्स
नामीबिया बनाम ओमान (फोटो- X)
NAM vs Oman, Who Won Today T20 World Cup 2024 Match (आज का मैच कौन जीता?): वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे मुकाबले में नामीबिया क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को मात दे दी है। मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई और 40 ओवर की समाप्ति के बाद भी कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। ऐसे में सुपर ओवर में मैच पहुंच गया जिसमें नामीबिया ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज कर ली। मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने ओमान की हालत खराब कर दी। टीम के गेंदबाजों के आगे ओमान के बल्लेबाजों की एक ना चली और वे केवल 109 रनों पर ही ऑलआउट हो गए। हालांकि इस आसान लक्ष्य का पीछा करने में नामीबिया के पसीने छूट गए। वे 20 ओवर में इसे हासिल नहीं कर पाए और मैच टाई हो गया। हालांकि सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए जिसे ओमान हासिल नहीं कर पाया।
नामीबिया ने जीता टॉस
नामीबिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
ओमान की खराब शुरुआत
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की शुरुआत काफी खराब रही टीम ने पहली दो गेंदों पर ही 2 बड़े विकेट गंवा दिए। टीम ने पॉवरप्ले तक तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे।
रूबेन ट्रम्पेलमैन ने रचा इतिहास
ट्रम्पेलमैन टी20आई क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मैच की पहली दो गेंदों पर प्रजापति और ओमान के कप्तान आकिब इलियास को गोल्डन डक पर आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। रूबेन इस पारी में आगे भी नहीं रुके उन्होंने 2 ओर विकेट झटके और कुल 4 विकेट के साथ अपना स्पैल समाप्त किया।
कप्तान गेराल्ड इरास्मस ने भी दिखाई क्लास
ओमान के खिलाफ नामीबिया के कप्तान गेराल्ड इरास्मस ने भी क्लास दिखाई और 4 ओवर में 2 बड़े विकेट झटके जिसके चलते ओमान केवल 109 रन ही बना पाई।
नामीबिया की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम ने पहले ओवर में ही बड़ा विकेट गंवा दिया। इसके बाद उनकी पारी धीमी हो गई और वे पॉवरप्ले में केवल 30 रन ही बना पाए।
जेन फ्रायलिंक ने अंत तक किया संघर्ष
नामीबिया एक तरफ जहां विकेट खो रही थी वहीं दूसरी और जेन फ्रायलिंक ने अंत तक संघर्ष किया और 43 रनों की शानदार पारी खेली हालांकि वे अंतिम ओवर में आउट हो गए और मैच टाई हो गया।
मेहरन खान ने नामीबिया के उड़ाए होश
अंतिम ओवर में नामीबिया को जीत के लिए केवल 5 रन बनाने थे लेकिन सामने मेहरन खान गेंदबाजी करने आए और सभी को हैरान कर दिया। मेहरन खान ने अंतिम ओवर में 3 विकेट झटके और केवल 4 रन देकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
सुपर ओवर में डेविड वीजे ने पलटी बाजी
सुपर ओवर में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी की। टीम की ओर से बैटिंग करने उतरे वीजे ने शुरुआती चार गेंदों पर ही 13 रन बना दिए। इसके बाद कप्तान गेराल्ड इरासमस ने भी 2 चौके जड़कर एक ओवर में ही 21 रन बना दिए। इसके जवाब में ओमान की टीम केवल 10 रन बना पाई और हार गई।
प्लेयर ऑफ द मैच- डेविड विजे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited