Who Won Today T20 World Cup Match (2 June, 2024): आज का मैच कौन जीता? USA vs CAN, यूएसए बनाम कनाडा टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में यूएसए ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
USA vs Canada, Who Won Today T20 World Cup 2024 Match (आज का मैच कौन जीता?): मोनांक पटेल की कप्तानी वाली यूएसए क्रिकेट टीम ने कनाडा को रविवार को डलास में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 7 विकेट से मात दी। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?
यूएसए बनाम कनाडा (फोटो- ap)
USA vs Canada, Who Won Today T20 World Cup 2024 Match (आज का मैच कौन जीता?): टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में मेजबान यूएसए की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा को बुरी तरह से मात दे दी है। यूएसए ने 7 विकेट के बड़े अंतर से टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच जीत लिया है। मैच में टॉस जीतकर यूएसए ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूएसए की टीम ने ऐरन जोंस और एंड्रीयास गौस की पारी की बदौलत केवल 17.4 ओेवर में इसे हासिल कर लिया।
यूएसए ने जीता टॉसमैच में यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
कनाडा की धमाकेदार शुरुआत
यूएसए के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने एरोन जॉनसन की शानदार पारी की बदौलत पॉवरप्ले में ही 50 का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि टीम को छठे ओवर में जॉनसन के रुप में एक झटका भी लग गया।
नवनीत धालीवाल ने जड़ा अर्धशतक
कनाडा को 8वें ओवर में ही दूसरा झटका लग गया था लेकिन ओपनर नवनीत धालीवाल ने हार नहीं मानी और निकोलस किरटां के साथ अर्धशतककीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे ले गए। नवनीत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला अर्धशतक भी जड़ा। उन्होंने 44 गेंदों पर 61 रन बनाए।
श्रेयस मोव्वा ने दिखाया विस्फोटक अंदाज
नवनीत के विकेट के बाद किरटां ने एक तऱफ से प्रहार जारी रखा और 25 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया। अंत में श्रेयस मोव्वा ने विस्फोटक अंदाज दिखाया और 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर की समाप्ति पर 194 तक ले गए।
यूएसए की खराब शुरुआत
इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। टीम ने पहले ही ओवर में एक बड़ा विकेट गंवा दिया था। पहले 6 ओवर बाद टीम का स्कोर केवल 36 था। ऐसे में लग रहा था कि मैच कनाडा आसानी से जीत जाएगी।
एंड्रीयास गोस ने खेली शानदार पारी
मुश्किल परिस्थिति में यूएस में जन्में गौस ने भी बेहतरीन पारी खेली। अमेरिका ने 42 रन तक दो विकेट गंवा दिए थे इसके बाद गौस ने जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए।जोन्स और गौस ने तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की जिससे अमेरिका आसानी से लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा।
जोन्स ने कनाडा से छीना मैच
बारबाडोस में जन्मे जोन्स नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने कनाडा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने एंड्रीज गौस के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। जोन्स ने मैच को छक्का जड़कर समाप्त किया और अपनी टीम को टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली जीत दिलाने में मदद की। जोन्स ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली और इसमें 10 गगनचुंबी छक्के जड़ इतिहास रच दिया।
प्लेयर ऑफ द मैच: ऐरन जोन्स
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited