रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

आईपीएल में गुरुवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को उसके घर पर 6 विकेट से मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। जानिए कैसा रहा मैच के पल-पल का हाल?

RCB vs DC Kal ka Match Kaun jeeta

आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स कल का मैच कौन जीता

इंडियन प्रीमियर लीग के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने विजय अभियान को बरकरार रखते हुए आरसीबी को उसके घर पर रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट के अंतर से मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले विजयी लक्ष्य को 17.5 ओवर में केएल राहुल की 53 गेंद में 93 रन की नाबाद पारी की बदौलत हासिल कर लिया। 8.4 ओवर में 58 रन पर दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट गंवा दिए थे और उसके सिर पर सीजन में पहली हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन राहुल अकेले आरसीबी की जीत की राह में रोड़ा बन गए और दिल्ली को जीत दिला दी। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल।

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस:

आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया।

आरसीबी की तूफान शुरुआत:

फिल साल्ट और विराट कोहली की जोड़ी ने आरसीबी की तूफानी शुरुआत दिलाई। साल्ट ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर में आरसीबी को 50 रन के पार पहुंचा दिया। 19 गेंद में दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। जिसमें साल्ट ने 36 और विराट ने 6 रन का योगदान दिया।

रन आउट हुए साल्ट

तेजी से रन बना रहे फिल साल्ट चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली के साथ गलतफहमी के बाद रन आउट हो गए। 61 के स्कोर पर आरसीबी को पहला झटका लगा। साल्ट 37(17) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

आरसीबी को लगे दोहरे झटके

साल्ट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल को मुकेश कुमार ने पवेलियन वापस भेज दिया। पडिक्कल 1(8) रन बनाकर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए। इसके कुछ देर बाद ही विराट कोहली विपराज निगम की गेंद पर स्टार्क के हाथों लपके गए। विराट 22(14) रन बना सके। 74 के स्कोर पर तीसरा झटका आरसीबी को लगा।

पाटीदार संभाले रहे एक छोर

विराट के आउट होने के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने एक छोर संभाला। उनका साथ कुछ देर तक लियाम लिविंगस्टोन ने दिया। लेकिन ये साझेदारी भी दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर टूट गई। लिविंगस्टोन को मोहित शर्मा ने आशुतोष शर्मा के हाथों कैच करा दिया। लिविगस्टोन 4(6) रन बना सके। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जीतेश शर्मा ने कप्तान पाटीदार के साथ मिलकर टीम को 11.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर जीतेश शर्मा कुलदीप यादव की गेंद पर गच्चा खाकर कैच दे बैठे। उन्होंने 3(11) रन बना।

102 रन पर आधी आरसीबी लौटी पवेलियन

आरसीबी की आधी टीम 102 रन पर पवेलियन लौट गई थी। ऐसे में पाटीदार ने भी दबाव में अपना विकेट गंवा दिया। कुलदीप यादव की फिरकी में फंसकर पाटीदार भी केएल राहुल के हाथों लपके गए। पाटीदार ने 25(23) रन बनाए। पाटीदार के आउट होने के बाद क्रुणाल पांड्या भी दबाव में बिखरकर आउट हो गए। विपराज निगम ने उन्हें चलता किया। पांड्या 18(18) रन बना सके।

टिम डेविड ने पहुंचाया 150 के पार

आरसीबी 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बना सकी थी। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने 20 गेंद में 37 रन की आतिशी पारी खेलकर बेंगलुरू को 150 रन के पार पहुंचा दिया। अंत में आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बना सकी। भुवनेश्वर कुमार 1(4) रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा दो-दो विकेट कुलदीप यादल और विपराज निगम ने लिए। एक-एक सफलता मुकेश कुमार और मोहित शर्मा के हाथ लगी।

खराब रही दिल्ली की शुरुआत

जीत के लिए 164 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फॉफ डुप्लेसी को यश दयाल ने पाटीदार के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। डुप्लेसी 2(7) रन बना सके। इसके बाद अगली ही गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने जैक फ्रेजर मैगर्क को जीतेश शर्मा के हाथों कैच कराकर दिल्ली को दूसरा झटका दिया।

दिल्ली ने 10 रन पर गंवाए 2 विकेट

10 रन पर 2 विकेट गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन पोरेल को भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर आरसीबी को तीसरा झटका दिया। पोरेल ने 7(7) रन बनाए।

तीन विकेट गंवाने के बाद राहुल और कप्तान अक्षर पटेल का साथ मिला। दोनों ने दिल्ली को 7.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद नौवें ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को अक्षर पटेल सुयश शर्मा की फिरकी में फंस गए और 15(11) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 58 के स्कोर पर दिल्ली को चौथा झटका लगा।

राहुल स्टब्स ने संभाली पारी

चार विकेट गंवाने के बाद आरसीबी की पारी को केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 14.1 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। 15वें ओवर में बारिश शुरू हो गई। उस वक्त डकवर्थ लुईस मैथड के आधार पर दिल्ली की टीम पीछे चल रही थी। राहुल ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक तीन छक्के और तीन चौके की मदद से पूरा किया। ऐसे में राहुल ने आक्रामक रुख अपनाया और दिल्ली को आगे पहुंचा दिया। इसके बाद दिल्ली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

राहुल बने आरसीबी की जीत की राह में रोड़ा

आरसीबी ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बना लिए थे। ऐसे में राहुल ने अपना आक्रामक रुख बरकरार रखा और 17.3 ओवर में टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया और छक्के के साथ 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दिल्ली को 6 विकेट से जीत दिला दी। दिल्ली राहुल और स्टब्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 55 गेंद में 111 रन की नाबाद मैच विनिंग साझेदारी हुई। राहुल 93(53) और स्टब्स 38(23) रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 विकेट चटकाए। वहीं एक-एक सफलता यश दयाल और सुयश शर्मा को मिली

प्लेयर ऑफ द मैच:

केएल राहुल को 53 गेंद में 93 रन का नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के जड़े। ये राहुल का लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच अवार्ड है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited