बारिश से प्रभावित मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सस्ते में ढेर करके पांच विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

RCB vs PBKS Kal ka Match Kaun Jeeta

आरसीबी बनाम पीबीकेएस कल का मैच कौन जीता

पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बारिश से प्रभावित लो स्कोरिंग मुकाबले में 5 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। 14-14 ओवर के मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बनाने दिए। टिम डेविड ने 50(26) के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका। इसके बाद जीत के लिए मिले 96 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने लड़खड़ाते हुए नेहाल वढेरा की 19 गेंद में नाबाद 33 रन की पारी की बदौलत 11 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। नेहाल वढेरा ने छक्के के साथ पंजाब को जीत दिलाई। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस:

बारिश से प्रभावित मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच के बारिश की वजह से घटाकर 14-14 ओवर का कर दिया गया।

खराब रही आरसीबी की शुरुआत:

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए पारी का आगाज करने विराट कोहली और फिल साल्ट ने की। दोनों ने चार ओवर के पॉवरप्ले का फायदा उठाने की कोशिश की। ऐसे में साल्ट पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 4 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद अर्शदीप के अगले ओवर में विराट कोहली भी मार्को यानसेन के हाथों लपके गए। 2.4 ओवर में 21 रन पर आरसीबी ने दो विकेट गंवा दिए और बैकफुट पर आ गई। विराट ने 1(3) रन की पारी खेली।

पाटीदार ने संभाला एक छोर

आरसीबी के पहला विकेट गंवाने के बाद विराट के साथ पाटीदार ने एक छोर संभाला और तेजी से रन बनाए। विराट कोहली के आउट होने के बाद एक छोर पाटीदार ने संभाल लिया। लेकिन दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लग गई। देखते देखते लियाम लिविंगस्टोन(4), जीतेश शर्मा (2)और क्रुणाल पांड्या(1) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 33 रन पर आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।

बेंगलुरू ने 63 रन पर गंवाए 9 विकेट

एक छोर थामे खड़े पाटीदार भी इसके बाद अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें चहल ने अपनी फिरकी में फंसाकर आरसीबी को बड़ा झटका दिया। ऐसे में दूसरे छोर पर टिम डेविड ने पैर जमा लिए। लेकिन उन्हें भी दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल सका। 42 रन पर आरसीबी ने 7 विकेट गंवा दिए थे। 11वें ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी किसी तरह 50 रन के आंकड़े को पार कर सकी। लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लगी और 63 रन पर 9 विकेट गिर गए। लगातार दो गेंद पर हरप्रीत बराड ने भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को चलता कर दिया।

टिम डेविड ने जड़ा आतिशी अर्धशतक

9 विकेट गंवान के बाद टिम डेविड और जोश हेजलवुड की कंगारू जोड़ी ने मोर्चा संभाला। डेविड ने अपने पास स्ट्राइक रखी और टीम को अंतिम ओवर में तीन छक्के जड़कर 20 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन तक पहुंचा दिया। डेविड 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन भागकर अपना अर्धशतक 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 गेंद में पूरा कर लिया और आरसीबी को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। टिम डेविड 50(26) और हेजलवुड 0(1) रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को यानसेन और हरप्रीत बराड़ ने 2-2 विकेट लिए। एक सफलता जेवियर बार्टले को मिली।

32 रन पर पवेलियन वापस लौटी पंजाब की सलामी जोड़ी

जीत के लिए 96 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रभसिमनरन सिंह और प्रियांश आर्य ने तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े लेकिन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन को टिम डेविड के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 13(9) रन बनाए। उनके आउट होने के बाद अगले ही ओवर की चौथी गेंद पर जोश हेजलवुड ने प्रियांश आर्य को भी टिम डेविड के हाथों कैच कराकर आरसीबी को दूसरी सफलता दिला दी। 32 रन पर पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।

हेजलवुड ने दिए पंजाब को दोहरे झटके

दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद पंजाब की टीम थोड़े दबाव में दिखी। कप्तान श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 7 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद जोश हेजलवुड की एक शानदार उछाल लेती गेंद पर अय्यर विकेट के पीछे जीतेश शर्मा के हाथों लपके गए। उन्होंने 7(10) रन बनाए। इसके बाद जोश इंग्लिस को भी इसी ओवर में हेजलवुड ने सुयश शर्मा के हाथों कैच कराकर पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दीं। इंग्लिस ने 14(17) रन की पारी खेली।

वढेरा ने दिलाई पंजाब को पांच विकेट से जीत

8 ओवर में 53 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद पंजाब किंग्स की टीम 6 ओवर में 43 रन और बनाने थे। एक छोर पर नेहाल वढेरा और शशांक सिंह बल्लेबाजी कर रहे है। दोनों मिलकर स्कोर को 81 रन तक ले गए। वढेरा ने तेजी से रन बनाकर पंजाब के ऊपर से दबाव को कुछ कम किया लेकिन 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर शशांक को भुवनेश्वर ने फिल साल्ट के हाथों कैच कराकर पंजाब को पांचवां झटका दिया। 81 रन पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। एक छोर पर वढेरा आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए डटे थे। उन्होंने शशांक के आउट होने के बाद हल्ला बोला और 13वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर पंजाब को सीजन की पांचवीं जीत पांच विकेट से दिलाकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया। वढेरा 19 गेंद में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जोश हेजलवुड ने लिए। 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में गए।

मैन ऑफ द मैच:

लो स्कोरिंग मैच में आतिशी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच में 26 गेंद में 50 रन की पारी खेलने के अलावा दो कैच भी लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited