Who Won Yesterday IPL Match 20 April 2025, MI vs CSK: मुंबई इंडियन्स ने दी चेन्नई सुपर किंग्स को मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
Who Won Yesterday IPL Match 20 April 2025, MI vs CSK, kal ka match kaun jeeta: मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 9 विकेट के अंतर से मात देकर जीत की हैट्रिक पूरी की।जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

मुंबई इंडियन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स कल का मैच कौन जीता
Who won yesterday IPL Match, 20 April 2025 (कल का आईपीएल मैच कौन जीता) MI vs CSK kal ka IPL Match kaun jeeta:पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट के अंतर से मात देकर सीजन की चौथी और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम 5 विकेट पर 176 रन का स्कोर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत खड़ा कर सकी। इसके बाद जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य को मुंबई ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 15.3 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 76(45) और सूर्यकुमार यादव 68(30) रन बनाकर नाबाद रहे। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल।
मुंबई इंडियन्स ने जीता टॉस: मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
खराब रही चेन्नई की शुरुआत, रचिन फिर हुए नाकाम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। शेख राशिद और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने शुरुआत की लेकिन रवींद्र 5(9) रन बनाकर चौथे ओवर की पहली गेंद पर लपके गए।
महात्रे ने खेली छोटी तेजतर्रार पारी
रचिन रवींद्र के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने 17 साल के आयुष महात्रे उतरे। शेख राशिद और महात्रे ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर टीम को पॉवरप्ले के अंततक 1 विकेट पर 48 रन तक पहुंचाया। इसके बाद अगली ही गेंद पर चेन्नई ने अपने पचास रन 6.1 ओवर में पूरे कर लिए। दोनों के बीच पनप रही साझेदारी ज्यादा देर नहीं चल सकी और 57 के स्कोर पर महात्रे की पारी का अंत दीपक चाहर ने कर दिया। मिचेल सेंटनर ने बाउंड्री लाइन पर उनकी छक्का जड़ने की कोशिश को शानदार कैच लपककर नाकाम कर दिया। महात्रे 15 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े। महात्रे के आउट होने के थोड़ी देर बाद शेख राशिद भी पवेलियन लौट गए। राशिद सेंटनर की गेंद पर गच्चा खाकर स्टंपिंग हो गए। उन्होंने 19(20) रन की पारी खेली।
जडेजा-दुबे ने पहुंचा चेन्नई को 150 रन के करीब
दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बाद सीएसके की पारी को रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने संभाला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 13.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 38 गेंद में पूरी हो गई। इस साझेदारी में दुबे ने 34 और जडेजा ने 14 रन का योगदान दिया। इसके बाद शिवम ने अपना सीजन का पहला अर्धशतक 30 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मददे से पूरा कर लिया। लेकिन उनकी पारी 50 के स्कोर पर ही 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर थम गई। बुमराह ने उन्हें विल जैक्स के हाथों कैच कराया।
जडेजा की पारी की बदौलत चेन्नई बना सका 5 विकेट पर 176 रन
142 के स्कोर पर शिवम दुबे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने एमएस धोनी आए। धोनी और जडेजा ने सीएसके को 17.5 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद जडेजा ने अपना अर्धशतक 34 गेंद में चार चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। लेकिन 156 के स्कोर पर धोनी का पारी का अंत बुमराह ने 19वें ओवर में कर दिया। धोनी 4 रन बना सके। अंत में जडेजा ने जैमी ओवरटन के साथ मिलकर सीएसके को 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन तक पहुंचा दिया। जडेजा 53 और ओवरटन 4 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। एक-एक सफलता दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और मिचेल सेंटनर के खाते में गई।
रोहित-रिकल्टन ने दी मुंबई को तेज शुरुआत
जीत के लिए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स को रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों प्लेयर्स ने मुंबई को 4.5 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में मुंबई ने बगैर किसी विकेट के 62 रन बना लिए थे। लेकिन पॉवरप्ले के समाप्त होते ही रवींद्र जडेजा ने रिकल्टन की पारी का अंत कर दिया। 19 गेंद में 24 रन बनाकर वो महात्रे के हाथों लपके गए।
रोहित-सूर्या ने पहुंचाया 100 रन के पार
रिकल्टन के आउट होने के बाद रंग में नजर आ रहे रोहित शर्मा का साथ देने फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव आए। दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से टीम को 10.2 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद रोहित ने अपना सीजन का पहला अर्धशतक 33 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा कर लिया और सूर्या के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी 33 गेंद में पूरा कर ली। साझेदारी में रोहित ने 19 और सूर्या ने 32 रन का योगदान दिया।
हिटमैन और स्काई ने दिलाई आतिशी अंदाज में जीत
रोहित और सूर्या ने इसके बाद भी अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी। सूर्या ने अपना अर्धशतक 26 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया और मुंबई को 14.3 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया। रोहित और सूर्या ने 51 गेंद में दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। आईपीएल इतिहास में यह दोनों के बीच पहली शतकीय साझेदारी है। ऐसे में मुंबई ने 15.4 ओवर में 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ मुंबई अंक तालिका में 8 अंक के साथ छठे पायदान पर काबिज हो गई। रोहित 45 गेंद में 76 और सूर्यकुमार यादव 30 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए एकमात्र विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया अन्य गेंदबाजों की झोली खाली रही।
मैन ऑफ द मैच: 45 गेंद में 76 रन की शानदार पारी खेले वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित ने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Virat Kohli Ayodhya: आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले पत्नी अनुष्का संग अयोध्या पहुंचे विराट कोहली, हनुमानगढ़ी मंदिर में किए दर्शन

GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन

ENG vs ZIM Highlights: 3 दिन में काम तमाम, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited