Who Won Yesterday IPL Match 21 April 2025, KKR vs GT: गुजरात टाइटंस ने दी कोलकाता नाइट राइडर्स को मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match 20 April 2025, KKR vs GT, kal ka match kaun jeeta: गुजरात टाइटंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 39 रनों से धमाकेदार मात देकर जीत का रथ बरकरार रखा है। वे इसी के साथ अंक तालिका में भी नंबर एक पर मौजूद हैें। आइए जानते हैं मैच का कैसा रहा हाल

KKR vs GT

कल का मैच कौन जीता केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस

Who won yesterday IPL Match, 21 April 2025 (कल का आईपीएल मैच कौन जीता) KKR vs GT kal ka IPL Match kaun jeeta: कोलकाता के खिलाफ ईडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने 39 रन से जीत दर्ज की है। कोलकाता के सामने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य था, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों के सामने कोलकाता की टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 159 रन ही बना पाई। यह कोलकाता की 8 मैचों में 5वीं हार थी। कोलकाता की ओर से सर्वाधिक 50 रन की पारी अजिंक्य रहाणे ने खेली। रहाणे के अलावा आंद्रे रसेल ने 21 और सुनील नरेन ने 17 रन की पारी खेली। कोलकाता की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसके 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

इससे पहले गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात की ओर से कप्तान गिल ने शानदार 90 रन की पारी खेली। उन्होंने ये रन 55 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से बनाए। गिल ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 गेंद में 114 रन की साझेदारी की। सुदर्शन ने 36 गेंद में 52 रन की विस्फोटक पारी खेली।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

गुजरात टाइटंस की धमाकेदार शुरुआत

गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार शुरुआत की है। टीम की तरफ से शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने पॉवरप्ले में अपना विकेट नहीं गंवाया और जिसके चलते टीम पहले 6 ओवर में 50 का आंकड़ा पार कर पाई वो भी बिना विकेट गंवाए।

साईं सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक

गुजरात टाइटंस की तरफ से साईं सुदर्शन ने एक बार फिर से धमाकेदार पारी खेली। साईं सुदर्शन आईपीएल 2025 के पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 400 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कुल 36 गेंदों पर 52 रन बनाए और टीम को एक मजबूत शुरुआत देने में खास भूमिका निभाई।

शतक से चुके शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी इस मैच में धमकेदार फॉर्म में नजर आए। गिल ने केवल 55 गेंदों पर 90 रनों की धमाकेदार पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए। गिल ने केवल 34 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरी कर लिया था और ऐसा लग रहा था कि वे शतक पूरा कर लेंगे लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर वे चमका खा गए और मिसटाइम शॉट के बाद रिंकू सिंह के शानदार कैच के चलते आउट हो गए।

केकेआर की दमदार वापसी

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खराब शुरुआत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम को 200 से कम के स्कोर में रोकने में कामयाबी प्राप्त की। गुजरात एक समय 220 के पार जाती नजर आ रही थी लेकिन केकेआर ने अंत में विकेट झटके और स्लोवर गेंद का प्रयोग करके रनों पर अंकुश लगा दिया जिसके चलते गुजरात की टीम आखिरी पांच ओवर में केवल 55 रन बना पाई और कुल 198 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई।

कोलकाता की खराब शुरुआत

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत की। टीम ने 6 ओवर में 54 रन तो बना लिए लेकिन इस दौरान टीम ने दो बड़े विकेट गंवा दिए। जिसमें ओपनर रहमानुल्लाह गुराबाज केवल एक रन पर आउट हो गए वहीं सुनील नरेन भी केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए।

अजिंक्य रहाणे की दमदार पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक तरफ जहां लगातार विकेट गंवा रही थी वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे एक छोर से खड़े रहे। रहाणे ने 50 रन बनाए लेकिन टीम को जीत की ओर नहीं ले जा पाए। उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने चालाकी से गेंदबाजी करके आउट कर दिया।

राशिद खान की अच्छी गेंदबाजी

राशिद खान ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। राशिद ने 4 ओवर में केवल 25 रन दिए और इस दौरान उन्होंने आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों का भी विकेट झटका।

केकेआर की खराब बल्लेबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी खराब रही। टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी चेज में ठीक से आ ही नहीं पाई और लगातार विकेट गंवा पाई। टीम की तरफ से अंत में अंगकृष रघुवंशी ने धमाकेदार पारी खेली लेकिन फिर भी टीम केवल 159 ही रन बना पाई और 39 रनों से हार गई।

प्लेयर ऑफ द मैच

शुभमन गिल को उनकी 90 रनों की दमदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited