Who Won Yesterday IPL Match 22 April 2025, LSG vs DC: लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबला किसने जीता, जानें मैच से जुड़ी हर अपडेट्स

who Won Yesterday IPL Match 22 April 2025, LSG vs DC, kal ka match kaun jeeta: आईपीएल का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के नाम रहा। इस जीत के हीरो रहे केएल राहुल जो अपनी पुरानी टीम के खिलाफ 57 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच मुकेश कुमार को मिला।

WHO WON YESTERDAY MATCH

कल का मैच किसने जीता (साभार-TNN)

who Won Yesterday IPL Match 22 April 2025, LSG vs DC, kal ka match kaun jeeta: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से केएल राहुल ने 42 गेंद में नाबाद 57 रन की पारी खेली। राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने 51 और कप्तान अक्षर पटेल ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। राहुल ने अक्षर पटेल के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 56 रन की साझेदारी की। लखनऊ की ओर से एडेन मार्करम ने 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम की अर्धशतकीय पारी और मिचेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 60 गेंद में 87 रन की साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। यह इस मैदान में मौजूदा सत्र का सबसे छोटा स्कोर है। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिये।

लखनऊ की शानदार शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए शानदार 87 रन की साझेदारी की। पहले विकेट के तौर पर एडेन मार्करम आउट हुए जिन्हें दुश्मंथा चमीरा ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। मार्करम ने 33 गेंद में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली।

दिल्ली के सामने लखनऊ का मध्यक्रम पस्त

एडेन मार्करम के आउट होने के बाद लखनऊ ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। अभी 12 रन ही जुड़े थे कि लखनऊ को सबसे बड़ा झटका पूरन के रुप में लगा। इनफॉर्म पूरन को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया, जो 9 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले अब्दुल समद इस मुकाबले में नहीं चले। समद 2 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने। कुल स्कोर पर लखनऊ 3 रन ही जोड़ पाई थी और मिचेल मार्श का विकेट उसने गंवा दिया। मार्श 36 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ ने 23 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए।

मिलर और बडोनी ने संभाला

5वें विकेट के लिए आयुष बडोनी और डेविड मिलर ने 34 गेंद में 49 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की कुछ हद तक वापसी करा दी। बडोनी 21 गेंद में 36 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार बने। इस मुकाबले में मिलर अपने रंग में नजर नहीं आए। मिलर 15 गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए पंत खाता भी नहीं खोल पाए। लखनऊ ने 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।

दिल्ली ने की अच्छी शुरुआत

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने नई जोड़ी के साथ शुरुआत की। करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 गेंद में 36 रन की साझेदारी की। जब लग रहा था कि सब कुछ ठीक चल रहा है तभी मार्करम ने नायर को बोल्ड कर लखनऊ को पहली सफलता दिला दी।

पोरेल और राहुल की अर्धशतकीय साझेदारी

दूसरे विकेट के लिए अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने 48 गेंद में 69 रन की साझेदारी की और अपनी टीम की जीत की नींव रख दी। इस दौरान पोरेल ने सीजन का पहला अर्धशतक पूरा किया। पोरेल ने 33 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरी की। हालांकि, वह अपनी इस पारी को बड़ी नहीं पाए और 36 गेंद में 51 रन बनाकर मार्करम की गेंद पर आउट हुए।

अक्षर और राहुल ने दिलाई जीत

अक्षर पटेल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 36 गेंद में नाबाद 56 रन की साझेदारी की और दिल्ली को 8 मैच में छठी जीत दिला दी। इस दौरान केएल राहुल ने सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। राहुल 42 गेंद में 57 और अक्षर पटेल 20 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

केएल राहुल ने पूरे किए सबसे तेज 5000 रन

राहुल ने इस दौरान अपने 5000 आईपीएल रन पूरे किए। उन्होंने यह आंकड़ा 130 पारी में ही हासिल कर लिया और इस तरह सबसे तेज 500 रन बनाने के मामले में वह विराट और अक्षर पटेल से आगे निकल गए।

मुकेश कुमार बने प्लेयर ऑफ द मैच मुकेश कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुकेश ने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन दिए और 4 अहम विकेट चटकाए। मुकेश ने मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आयुष बडोनी और ऋषभ पंत को आउट किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited