होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2025, RCB vs KKR, केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

who Won Yesterday IPL Match 22 March 2025, KKR Vs RCB, kal ka match kaun jeeta: आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से पटखनी देकर आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

RCB vs KKR kal ka Match kaun jeetaRCB vs KKR kal ka Match kaun jeetaRCB vs KKR kal ka Match kaun jeeta

आरसीबी बनाम केकेआर कल का मैच कौन जीत

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत के साथ हुआ। मैच में आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को विराट कोहली की नाबाद 59(36), फिल साल्ट की 56(31) और रजत पाटीदार की 34(16) की कप्तानी पारी की बदौलत हासिल कर लिया। आरसीबी दो साल बाद केकेआर को मात देने में सफल रही है और 18 साल पहले कोलकाता के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले में मिली करारी हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

किसने जीता टॉस:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

खराब रही केकेआर की शुरुआत:

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की शुरुआत करने सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी उतरी। लेकिन डिकॉक को जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे जीतेश शर्मा के हाथों कैच करा दिया। डिकॉक केकेआर के लिए अपनी डेब्यू पारी में केवल 4(5) रन बना सके।

End Of Feed