IPL 2025, RCB vs KKR, केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
who Won Yesterday IPL Match 22 March 2025, KKR Vs RCB, kal ka match kaun jeeta: आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से पटखनी देकर आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?



आरसीबी बनाम केकेआर कल का मैच कौन जीत
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत के साथ हुआ। मैच में आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छी शुरुआत के बाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन पर रोक दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 175 रन के लक्ष्य को विराट कोहली की नाबाद 59(36), फिल साल्ट की 56(31) और रजत पाटीदार की 34(16) की कप्तानी पारी की बदौलत हासिल कर लिया। आरसीबी दो साल बाद केकेआर को मात देने में सफल रही है और 18 साल पहले कोलकाता के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले में मिली करारी हार का हिसाब भी चुकता कर लिया। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?
किसने जीता टॉस:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
खराब रही केकेआर की शुरुआत:
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की शुरुआत करने सुनील नरेन और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी उतरी। लेकिन डिकॉक को जोश हेजलवुड ने विकेट के पीछे जीतेश शर्मा के हाथों कैच करा दिया। डिकॉक केकेआर के लिए अपनी डेब्यू पारी में केवल 4(5) रन बना सके।
रहाणे-नरेन ने पहुंचा 100 रन के पार
डिकॉक के आउट होने के बाद पिछले सीजन के स्टार रहे सुनील नरेन का साथ देने कप्तान अजिंक्य रहाणे उतरे। दोनों ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 5.4 ओवर में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया और दूसरे विकेट क लिए 29 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। पॉवरप्ले में केकेआर ने 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे।
रहाणे ने जड़ा आतिशी अर्धशतक
पॉवरप्ले के समाप्त होने के बाद भी नरेन और रहाणे ने आक्रामक रुख बरकरार रखा। रहाणे ने इस दौरान अपना अर्धशतक 25 गेंद में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से पूरा कर लिया। इसके बाद कोलकाता ने 9.3 ओवर में 100 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया। लेकिन 107 के स्कोर पर रसिख डार ने सुनील नरेन को विकेट के पीछे कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ दिया। नरेन 44(26) रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े।
10 ओवर में केकेआर ने बनाए 107 रन
10 ओवर में केकेआर ने 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। लेकिन नरेन के आउट होते ही बाजी पलट गई। अगले ही ओवर में क्रुणाल पांड्या ने कप्तान रहाणे को रसिख डार के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। तेजी से बल्लेबाजी कर रहे दोनों बल्लेबाज चार गेंद के अंतराल में पवेलियन लौट गए। रहाणे ने 56(31) रन बनाए।
क्रुणाल ने किया अय्यर-रिंकू का शिकार
रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर को क्रुणाल पांड्या ने चालाकी दिखाते हुए बोल्ड कर दिया। 23.75 करोड़ की कीमत पर केकेआर के खेमे में शामिल होने के बाद अय्यर 6(7) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह भी पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए। रिंकू ने 12(10) रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर पर अंगकृष रघुवंशी रन बनाते रहे।
15 ओवर में केकेआर ने गंवाए 5 विकेट
15 ओवर में 145 रन पर केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और केकेआर के बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए। आतिशी बल्लेबाज आंद्रे रसेल सुयश शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अंगकृष को 19वें ओवर में यश दयाल ने विकेट के पीछे लपकवा दिया। उन्होंने 30(22) रन बनाए। रघुवंशी के आउट होते ही केकेआर के बड़े स्कोर तक पहुंचने की संभावना खत्म हो गईं। अंत में केकेआर 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बना सकी। रमनदीप 6(9) और स्पेंसर जॉनसन 1(1) रन बनाकर नाबाद रहे।
पांड्या रहे आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज
आरसीबी के लिए सबसे सफल गेंदबाज क्रुणाल पांड्या रहे। पांड्या ने 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। पांड्या के अलावा 2 विकेट जोश हेज़लवुड ने अपने नाम किए। एक-एक सफलता यश दयाल, रसिख डार और सुयश शर्मा को मिली।
साल्ट विराट ने दिलाई आतिशी शुरुआत
जीत के लिए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करने विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी उतरी। दोनों ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए यह बता दिया कि इस बार उनकी टीम नए कलेवर और तेवर के साथ मैदान में उतरी है। दोनों ने चौकों छक्कों की बारिश करते हुए आरसीबी को 3.4 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में आरसीबी ने बगैर किसी नुकसान के 80 रन बना लिए थे। साल्ट 49 और विराट 29 रन बनाकर खेल रहे थे।
साल्ट ने जड़ा आतिशी अर्धशतक
पॉवरप्ले के समाप्त होने के बाद साल्ट ने पहले ही मैच में आरसीबी के लिए शानदार अर्धशतक 25 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा किया। लेकिन इसके बाद वो 56(31) रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कैच दे बैठे। नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर 95 के स्कोर पर आरसीबी को पहला झटका लगा। साल्ट के आउट होने के बाद विराट का साथ देने देवदत्त पडिक्कल उतरे। दोनों ने आरसीबी को 9.5 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया लेकिन इसके कुछ देर बाद पडिक्कल 10 रन बनकर सुनील नरेन की गेंद पर कैच दे बैठे। 118 के स्कोर पर आरसीबी को दूसरा झटका लगा।
पडिक्कल रहे नाकाम, विराट-लिविंगस्टोन ने दिलाई जीत
पडिक्कल के आउट होने के बाद कप्तान पाटीदार विराट का साथ देने उतरे। विराट ने अपना अर्धशतक 30 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा किया। इसी दौरान पाटीदार दूसरे छोर से धुनाई करते रहे। पाटीदार और विराट ने 14.5 ओवर में आरसीबी को 150 रन के पार और जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पाटीदार कैच दे बैठे। उन्होंने 16 गेंद में 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। अंत में लियाम लिविंगस्टोन और विराट कोहली ने 16.2 ओवर में टीम को जीत दिला दी। विराट 59(36) और लिविंगस्टोन 15(5) रन बनाकर नाबाद रहे। लिविंगस्टोन ने आरसीबी के लिए विजयी चौका जड़ा।
मैन ऑफ द मैच:
क्रुणाल पांड्या को 29 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
SRH vs LSG Dream11 Prediction: हैदराबाद में भिड़ेगी SRH और LSG, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
KKR vs RR: क्विंटन डीकॉक ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
SRH vs LSG Pitch Report: हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
SRH vs LSG IPL 2025 Live Streaming: कब और कहां देखें हैदराबाद और लखनऊ के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
SRH vs LSG Aaj Ka Match Kaun Jitega: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
बॉलीवुड के भाईजान और खलनायक की बनेगी जोड़ी! Salman Khan ने खुद बताया अगली फिल्म के बारे में
Chaitra Navratri 2025 Date: इस बार 9 की जगह 8 दिन ही मनाया जाएगा नवरात्रि पर्व, जानिए क्या है कारण
Chaitra Navratri 2025: इस चैत्र नवरात्रि हाथी पर सवार होकर आ रही हैं मां अंबे, जानिए माता की इस सवारी के क्या है मायने
Times Now Summit 2025: भारत के सबसे बड़े लीडरशिप कॉन्क्लेव का काउंटडाउन शुरू; जानिए इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है, जान लें माता रानी की पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited