Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG, kal ka match kaun jeeta: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से पटखनी देकर आईपीएल 2025 की शुरुआत की है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

who won yesterday ipl match, who won the yesterday ipl match, who won the match yesterday ipl, DC vs LSG who won yesterday match, LSG vs DC match who won, who won DC vs LSG yesterday match, Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints matches, DC won the match, DC-LSG live, Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints,

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स।

आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले का परिणाम काफी रोमांचक भरा रहा। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 गेंद शेष रहते हुए एक विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए और दिल्ली को 210 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने अंतिम ओवर के तीसरे गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

लखनऊ की अच्छी शुरुआत

दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की। टीम को पहला झटका 45 रन के बाद लगा। टीम को पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर एडेन मार्करम के रुप में पहला झटका लगा। मार्करम सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए।

मार्श का गरजा बल्ला

ओपनिंग करने आए मिचेल मार्श का विशाखापट्टनम में जमकर बल्ला गरजा। उन्होंने 21 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा। हालांकि, वे अपने अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाए। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 36 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए।

पूरन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने टीम के लिए एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। पूरन ने दिल्ली के खिलाफ 30 गेंदों पर 250 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 7 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 75 रन बनाए।

पंत का नहीं चला बल्ला

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला। उन्होंने अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुल 6 गेंदों का सामना किया और वे बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। उनको कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया।

पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

लखनऊ के अंतिम पांच खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। आयुष बडोनी ने 5 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोहसिन खान की जगह टीम में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद शाहबाज अहमद 9 रन और रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी खाता नहीं खोल पाए।

स्टार्क ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

मिचेल स्टार्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को सबसे ज्यादा झटके दिए। उन्होंने कुल 4 ओवर डाले और 10.50 की इकोनॉमी से 42 रन दिए और सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं, 2 विकेट के साथ कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर रहे।

दिल्ली की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। टीम को पावरप्ले में 58 रन के अंदर 4 झटके लगे। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल जीरो रन पर, समीर रिजवी 4 रन और कप्तान अक्षर पटेल 22 रन बनाकर आउट हो गए।

प्लेसिस का नहीं दिखा क्लास

दिल्ली कैपिल्स्ट के उप-कप्तान फाफ डु प्लेसिस का भी क्लास नहीं दिखा। उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया और 3 चौके और 2 छक्के की मदद से सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। उनको रवि बिश्नोई ने डेविल मिलर के हाथों कैच आउट कराया।

आशुतोष ने खेली जिताऊ पारी

आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ जिताऊ पारी खेली। टीम को जब रन की जरूरत थी तो आशुतोष ने क्रीज पर खड़े होकर टीम के लिए रन बनाए और टीम को जीत भी दिलाई। उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा। आशुतोष ने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रन की नाबाद पारी खेली।

लखनऊ के चार गेंदबाजों को मिली सफलता

दिल्ली के खिलाफ लखनऊ के छह खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, जिसमें से 4 गेंदबाजों को सफलता मिली, जबकि दो खिलाड़ी विकेट चटकाने में असफल रहे। शार्दुल ठाकुर, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट चटकाए।

प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ के खिलाफ जिताऊ पारी खेलने वाले आशुतोष शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने दिल्ली के लिए 212.90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited