Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने 50 रन के अंतर से जीत दर्ज की। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, कल का मैच कौन जीता
आईपीएल 2025 के शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीजन के नौवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच भिड़ंत हुई। मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को सीएसके हासिल नहीं कर सकी। चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बना सकी और 50 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल?
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने जीता टॉस: इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सीजन के शुक्रवार को खेले गए नौवें मुकाबले में चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
साल्ट-विराट ने दिलाई आरसीबी को तेज शुरुआत
फिल साल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने आरसीबी को तेज शुरुआत दिलाई। फिल साल्ट ने मैदान पर उतरते ही हल्ला बोल दिया। साल्ट तेजी से रन बना रहे थे दूसरे छोर पर विराट एंकर की भूमिका अदा कर रहे थे। दोनों ने मिलकर टीम को 4.5 ओवर में 45 रन तक पहुंचा दिया था। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर फिल साल्ट नूर अहमद की गेंद पर एमएस धोनी की शानदार स्टंपिंग की वजह से आउट होकर पवेलियन लौट गए। साल्ट ने 32(16) रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा।
पॉवरप्ले में आरसीबी ने बनाए 56 रन
साल्ट के आउट होने के बाद विराट कोहली का साथ देने देवदत्त पडिक्कल आए। पडिक्कल ने आते ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर आरसीबी ने 50 रन के आंकड़े को पार कर लिया। पॉवरप्ले में आरसीबी 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना सकी। दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 76 रन तक ले गए। ऐसे में तेजी से बल्लेबाजी कर रहे पडिक्कल को अश्विन ने गायकवाड़ के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 27(14) रन बनाए।
विराट-पाटीदार ने आगे बढ़ाई पारी
76 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद आरसीबी की पारी को विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने आगे बढ़ाया। पथिराना की एक बाउंसर विराट के हेलमेट पर लगी इसके बाद विराट आक्रामक हो गए और अगली दो गेंद पर छक्का और चौका जड़ दिया। विराट और पाटीदार ने मिलकर टीम को 10.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच पनप रही साझेदारी 117 के स्कोर पर टूट गई। विराट नूर अहमद की गेंद पर रचिन रवींद्र के हाथों लपके गए। वो 31(30) रन बना सके।
पाटीदार-लिविंगस्टोन ने पहुंचाया 150 के पार
विराट के आउट होने के बाद कप्तान पाटीदार ने एक छोर संभाल लिया। दूसरे छोर पर उनका साथ देने लियाम लिविंगस्टोन आए। दोनों मिलकर टीम को 150 रन के करीब ले गए। 145 के स्कोर पर लिविंगस्टोन को नूर अहमद ने बोल्ड करके तीसरा विकेट अपने नाम किया और आरसीबी को चौथी सफलता दिलाई। लिविंगस्टोन 10(9) रन बना सके।
पाटीदार ने जड़ा कप्तानी अर्धशतक
लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद पाटीदार का साथ देने विकेटकीपर जीतेश शर्मा आए। आरसीबी ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर 150 रन के आंकड़े को पार कर लिया। लेकिन 172 के स्कोर पर जीतेश को खलील अहमद ने जडेजा के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। जीतेश 12(6) रन बना सके। जीतेश के आउट होने के बाद टिम डेविड बल्लेबाजी करने उतरे। इसी दौरान पाटीदार ने अपना मौजूदा सीजन का पहला अर्धशतक 30 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। अर्धशतक पूरा करने के बाद पाटीदार 19वें ओवर की पहली गेंद पर पथिराना का शिकार बने। सैम कुरेन ने पाटादीर का कैच लपका, उन्होंने 51(32) रन की पारी खेली। इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के जड़े।
टिम डेविड ने पहुंचाया 200 के करीब
पाटीदार के आउट होने के बाद एक छोर टिम डेविड ने थामे रखा। पाटीदार के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए क्रुणाल पांड्या खाता खोले बगैर दीपक हुड्डा के हाथों लपके गए। अंत में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बना सकी। टिम डेविड 22 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए सबसे सफल गेंदबाज लगातार दूसरे मैच में नूर अहमद रहे। नूर ने 36 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मथीशा पथिराना ने 2 विकेट अपने नाम किए। एक-एक सफलता खलील अहमद और रविचंद्रन अश्विन को मिली।
खराब रही चेन्नई की शुरुआत, हेजलवुड ने दिए दोहरे झटके
जीत के लिए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रचिन रवींद्र और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी चेन्नई के लिए पारी का आगाज करने उतरे। राहुल त्रिपाठी को दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हेजलवुड ने फिल साल्ट के हाथों कैच करा दिया। त्रिपाठी 5(3) रन बना सके।
सीएसके 26 रन पर गंवाए 3 विकेट
त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कैच दे बैठे। रुतुराज अपना खाता नहीं खोल सके उनकी पारी चार गेंद खेलने के बाद खत्म हो गई। एक ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद बैकफुट में दिख रही सीएसके को तीसरा झटका जल्दी ही भुवनेश्वर कुमार ने दे दिया। हुड्डा भुवी की गेंद पर जीतेश शर्मा के हाथों कैच दे बैठे। दीपक हुड्डा 4(9) रन बना सके। सीएसके ने 26 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।
रचिन रवींद्र थामे रहे एक छोर
पॉवरप्ले तक सीएसके 3 विकेट पर 30 रन बना सकी। ऐसे में एक छोर थामे खड़े रचिन रवींद्र ने सैम कुरेन के साथ मिलकर चेन्नई को 8.3 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन ने हमवतन सैम कुरेन को क्रुणाल पांड़या के हाथों कैच कराकर सीएसके को तीसरा झटका दिया। कुरेन 8(13) रन बना सके। नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सीएसके को 52 के स्कोर पर चौथा झटका लगा।
यश दयाल ने दिए सीएसके को दोहरे झटके
कुरेन के आउट होने बाद रचिन रवींद्र का साथ देने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे आए। दोनों ने थोड़ी देर विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर को 12 ओवर में 75 रन तक ले गए। लेकिन 13वें ओवर में यश दयाल ने कहर परपाते हुए पहली और पांचवीं गेंद पर रचिन रवींद्र और शिवम दुबे दोनों को बोल्ड कर दिया। रचिन 41(31) और शिवम 19(15) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अश्विन का फिर नहीं चला जादू
13 ओवर में सीएसके का स्कोर दोहरे झटकों के बाद 6 विकेट पर 81 रन हो गया। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 100 रन के करीब ले गए। लेकिन 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन लिविंगस्टोन की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 11(8) रन बनाए। 99 के स्कोर पर चेन्नई ने सातवां विकेट गंवाया। इस स्कोर बल्लेबाजी करने एमएस धोनी उतरे।
धोनी और जडेजा ने पहुंचाया 100 रन के पार
धोनी ने पिच पर पैर जमा चुके जडेजा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों तेजी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 130 रन तक ले गए। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा हेजलवुड का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 25(19) रन बनाए। अंत में धोनी ने तेजी से 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन टीम की हार को नहीं टाल सके। धोनी ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बना सकी और मैच 50 रन के अंतर से गंवा दिया।
17 साल बाद चेन्नई में सीएसके से जीती आरसीबी
आरसीबी 17 साल लंबे अंतराल के बाद चेन्नई के घर यानी चेपॉक में उसके खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही है। आरसीबी के लिए सबसे सफल गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे है। उन्होंने 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। 2-2 सफलता यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन को मिली। एक विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में गया।
प्लेयर ऑफ द मैच
32 गेंद में 51 रन का पारी खेलने वाले आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन

ENG vs ZIM Highlights: 3 दिन में काम तमाम, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया

फजालिका ने निकलकर टीम इंडिया का नेतृत्व करना आसान नहीं, संघर्ष भरा रहा है गिल का सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited