Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शनिवार को गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने दर्ज की जीत। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियन्स कल का मैच कौन जीता
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स की टीम मुंबई इंडियन्स को मात देकर सीजन में पहली बार जीत का स्वाद चखने में सफल रही। शनिवार को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम 6 विकेट पर 160 रन बना सकी और 36 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। मुंबई की यह सीजन की लगातार दूसरी हार है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?
मुंबई इंडियन्स ने जीत टॉस:
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
गुजरात ने की शानदार शुरुआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स को साई सुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर तेजी से गुजरात को 5.3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में गुजरात ने बगैर कोई विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे। इसके बाद भी दोनों की साझेदारी जारी रही। दोनों टीम को 76 रन तक ले गए। नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को नमन धीर के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। गिल 38(27) रन बनाकर पवेलियन लौटे।
सुदर्शन-बटलर ने पहुंचाया 100 रन के पार
गिल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन का साथ देने जोस बटलर आए। दोनों ने पारी को उसी स्पीड में आगे बढ़ाया और गुजरात को 10.5 ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर दिया। 13 ओवर में गुजरात ने 1 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए थे। इसके बाद बटलर और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 30 गेंद में पूरी कर ली और सुदर्शन ने 33 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक 4 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। लेकिन 129 के स्कोर पर बटलर मुजीब उर रहमान की गेंद पर विकेट के पीछे रियान रिकलटन के हाथों लपके गए। उन्होंने 39(24) रन बनाए।
साई सुदर्शन ने खेली 63 रन की पारी
बटलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शाहरुख खान भी 9 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों लपके गए। दूसरे छोर पर साई सुदर्शन डटे रहे। उनका साथ देने शेरफेन रदरफोर्ट आए। लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुदर्शन को बोल्ड ने शानदार यॉर्कर पर एलबीडब्लू कर दिया। सुदर्शन 41 गेंद में 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
अंतिम ओवरों में लगी विकेटों की झड़ी
सुदर्शन के आउट होने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 179 के स्कोर पर ही राहुल तेवतिया(0) और शेरफेन रदरफोर्ट पवेलियन लौट गए। तेवतिया रन आउट हुए उसके बाद अगली ही गेंद पर रदरफोर्ट दीपक चाहर की गेंद पर कैच दे बैठे। अंत में राशिद खान और कगिसो रबाडा ने एक-एक छक्का जड़कर टीम को 194 रन तक पहुंचाया। लेकिन राशिद को सत्यनारायण राजू ने चलता कर दिया। उन्होंने 6 रन बनाए। साई किशोर 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। रबाडा 6 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बना सकी। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए। वहीं 1-1 विकेट ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू के खाते में गया।
मुंबई इंडियन्स की खराब रही शुरुआत
जीत के लिए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड करके चलता कर दिया। रोहित 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा रियान रिकलटन का साथ देने उतरे। लेकिन सिराज ने रिकलटन की पारी का अंत पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड करके कर दिया। रिकलटन 6 रन बना सके। 35 रन के स्कोर पर दूसरा झटका मुंबई को लगा।
सूर्या और तिलक ने संभाली मुंबई की पारी
दो विकेट जल्दी जल्दी गंवाने के बाद मुंबई की पारी को तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को 6.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए तेजी से 31 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। साझेदारी में वर्मा ने 19 और सूर्या ने 28 रन का योगदान दिया। दोनों मिलकर टीम को 97 रन तक ले गए लेकिन 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर ये साझेदारी टूट गई। तिलक वर्मा 39(36) प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर राहुल तेवतिया के हाथों लपके गए। तिलक के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव का साथ देने उतरे रॉबिन मिंज भी 3(6) रन की पारी खेलकर साई किशोर की गेंद पर इशांत शर्मा के हाथों लपके गए।
अर्धशतक से चूके सूर्यकुमार यादव
13 ओवर में मुंबई ने 4 विकेट पर 108 रन बना लिए थे। रनों का दबाव मुंबई के ऊपर बढ़ रहा था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक हार्दिक पांड्या ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन दोनों को गुजरात गेंदबाजों ने खुलकर रन नहीं बनाने दिए। सूर्या के हेलमेट पर इसी दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद लगी। इसके बाद सूर्या 48(28) रन बनाकर उनकी ही गेंद पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए। 120 रन पर मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई।
सूर्या के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या भी 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर 11(17) रबाडा की गेंद पर सिराज के हाथों लपके गए। उनके आउट होते ही मुंबई की हार तकरीबन पक्की हो गई। अंत में नमन धीर और मिचेल सेंटनर ने टीम को विजयी लक्ष्य की ओर ले जाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन बना सकी और 6 विकेट से मैच गंवा दिया।
मैन ऑफ द मैच: प्रसिद्ध कृष्णा को मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कृष्णा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

RCB vs LSG Highlights: जितेश की कप्तानी पारी से जीती आरसीबी, पंजाब के साथ अब खेलेगी क्वालीफायर-1

IPL 2025, Play Off Line Up: आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के साथ तय हुई प्लेऑफ की लाइनअप- जानें क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर में कौन खेलेगा किससे

Rishabh Pant Century: अदब के शहर में ऋषभ पंत की गजब की बल्लेबाजी, जड़ा सीजन का पहला शतक

वसीम अकरम ने पाकिस्तान के नए कोच के लिए सुझाया नया नाम

LSG vs RCB Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी आरसीबी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited