हैदराबाद और कोलकाता के मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
आईपीएल का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने 80 रन से बड़ी जीत दर्ज की। यह इस सीजन केकेआर की दूसरी जीत है।

कोलकाता और हैदराबाद मैच हाईलाइट्स (कल का मैच कौन जीता )
आईपीएल के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। हैदराबाद के सामने जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य था, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 16.4 ओवर में 120 रन बनाकर ढेर हो गई। हैदराबाद की ओर से सर्वाधिक 33 रन की पारी हेनरिक क्लासेन ने खेली। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट चटकाए। हैदराबाद की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। टॉप थ्री बल्लेबाज जिसके दम पर हैदराबाद की टीम नए ब्रांड की क्रिकेट खेलती है वह 9 रन के स्कोर वापस जा चुके थे।
हैदराबाद की खराब शुरुआत
201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरी ही गेंद पर हैदराबाद को ट्रैविस हेड के रुप में पहला झटका लगा। हेड 4 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का शिकार बने। हैदराबाद का स्कोर अभी 9 रन ही हुआ था कि अभिषेक शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हर्षित राणा ने वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच करवाया। इसी स्कोर पर हैदराबाद को तीसरा झटका लगा जब ईशान किशन 2 रन बनाकर वैभव अरोड़ा का दूसरा शिकार बने।
नीतीश और मेंडिस ने संभाला
9 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो चुकी हैदराबाद को साझेदारी की जरुरत थी। नीतीश कुमार रेड्डी और कामिंदु मेंडिस ने चौथे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी की और कुछ हद टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। रेड्डी 19 रन बनाकर आंद्रे रसेल का शिकार बने। मेंडिस और क्लासेन ने 5वें विकेट के लिए 22 रन जोड़े और स्कोर को 66 रन तक पहुंचाया। मेंडिस 27 रन की पारी खेलकर नरेन का शिकार बने। अभी केकेआर के स्कोर में 9 रन ही जुड़े थे कि इनफॉर्म बल्लेबाज अनिकेत वर्मा चलते बने। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया।
क्लासेन ने मैच में बनाए रखा
हेनरिक क्लासेन ने हैदराबाद को मैच में बनाए रखा। 7वें विकेट के लिए उन्होंने कमिंस के साथ 37 रन की साझेदारी की। क्लासेन 21 गेंद में 33 रन की पारी खेलकर आउट हुए। इसके साथ ही हैदराबाद की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। 112 रन के स्कोर पर हैदराबाद ने क्लासेन का विकेट गंवाया। इसके बाद 8 रन के भीतर हैदराबाद ने अपने 3 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 120 रन पर ढेर हो गई।
हैदराबाद ने जीता था टॉस
कोलकाता के ईडेन गार्डन्स मैदान पर टॉस सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर के लिए बल्लेबाजी करने क्विंटन डीकॉक और सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत की। केकेआर को दूसरे ही ओवर में क्विंटन डीकॉक के तौर पर पहला झटका लगा। डीकॉक को कमिंस ने 1 रन के निजी स्कोर पर जीशान अंसारी के हाथों कैच कराया। केकेआर के स्कोर में अभी दो रन ही जुड़े थे कि मोहम्मद शमी ने सुनील नरेन को क्लासेन के हाथों कैच करवा दिया। नरेन 7 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए।
रहाणे और अंगकृष की अर्धशतकीय साझेदारी
पावरप्ले में 53 रन बनाने वाली केकेआर की वापसी कराई कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबार लिया। रहाणे अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन 27 गेंद पर 38 रन की पारी खेलकर वह जीशान अंसारी के शिकार बने।
रघुवंशी की अर्धशतकीय पारी
रहाणे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर। अय्यर और अंगकृष ने रन बनाने की गति को धीमा पड़ने नहीं दिया। इस बीच अंगकृष रघुवंशी ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपनी दूसरी और सीजन की पहली फिफ्टी पूरी की। 50 रन पूरा करते ही अंगकृष कामिंदु मेंडिस की गेंद पर आउट हो गए।
रिंकू और वेंकटेश ने पहुंचाया 200 के पार
एक वक्त केकेआर का स्कोर 160-170 के करीब नजर आ रहा था, लेकिन रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 41 गेंदों में 91 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर अपनी टीम को 200 तक पहुंचा दिया। वेंकटेश अय्यर 29 गेंद में 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जबकि रिंकू सिंह ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली। इस मुकाबले में 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लेने वाले वैभव अरोड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेयिंग XI): अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
कोलकाता नाईट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेयिंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंकृष रघुवंशी, मोईन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रामदीप सिंह
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

PBKS vs RCB Dream11 Prediction: फाइनल में पहुंचने के इरादे से मुल्लांपुर में भिड़ेंगे पंजाब और बेंगलुरु, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

PBKS vs RCB IPL 2025 Qualifier 1 Live Streaming Online Today Match:पंजाब बनाम बेंगलुरु आईपीएल 2025 क्वालीफ़ायर का पहला मैच, कब और कहाँ देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

RCB vs PBKS Qualifier 1 Preview: अय्यर की रणनीति और आरसीबी की प्रतिभा के बीच होगी जंग, जीते तो सीधे फाइनल में होगी एंट्री

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के इस हरकत से नाराज हुए रविचंद्रन अश्विन

ENG vs WI 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited