Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match 30 March 2025, RR vs CSK, kal ka match kaun jeeta: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने 6 रन की करीबी अंतर से दर्ज की जीत। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

RR vs CSK kal ka Match Kaun jeeta

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स कल का मैच कौन जीता

Who won yesterday IPL Match, 30 March 2025 (कल का आईपीएल मैच कौन जीता) RR vs CSK kal ka IPL Match kaun jeeta: रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में 6 रन के करीबी अंतर से मात देकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। राजस्थान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बना सकी और 6 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। चेन्नई की यह सीजन की लगातार दूसरी हार है। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का रोमांच?

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस:

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव करते हुए विजय शंकर और जैमी ओवरटन को मौका दिया।

खराब रही राजस्थान की शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरुआत करने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी उतरी। पारी की शुरुआत जायसवाल ने चौके के साथ की लेकिन खलील अहमद की तीसरी गेंद पर अश्विन ने यशस्वी का कैच लपककर उन्हें चलता कर दिया। पहले ओवर में 4 रन पर राजस्थान को पहला झटका लगा। यशस्वी 4(3) रन बना सके।

नीतीश राणा ने की आतिशी बल्लेबाजी

यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश राणा एक अलग की रंग में नजर आए। दूसरे छोर पर संजू सैमसन उनका आक्रामक रुख देखते रहे। नीतीश ने सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले जैमी ओवरटन के पहले दो ओवर में 30 रन जड़ दिए। दोनों ने मिलकर राजस्थान को 4.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। सैमसन और राणा ने दूसरे विकेट के लिए 24 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। इसके बाद नीतीश ने 21 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। पॉवरप्ले में राजस्थान ने 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए थे। सैमसन 16 और नीतीश राणा 58 रन बनाकर खेल रहे थे।

पॉवरप्ले के बाद सैमसन लौटे पवेलियन

पॉवरप्ले के खत्म होने के बाद भी नीतीश राणा का आक्रामक रुख कायम रहा। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े संजू सैमसन उनका साथ ज्यादा देर तक नहीं दे सके। आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर नूर अहमद ने सैमसन को रचिन रवींद्र के हाथों कैच करा दिया। सैमसन 20(16) रन बना सके। 86 के स्कोर पर राजस्थान को दूसरा झटका लगा। सैमसन के आउट होने के बाद कप्तान रियान पराग बल्लेबाजी करने आए। दोनों ने मिलकर टीम को 10 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया।

अश्विन-धोनी की जोड़ी किया नीतीश राणा का शिकार

नीतीश और पराग राजस्थान को 124 रन तक ले गए। लेकिन 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने शतक की ओर बढ़ते दिख रहे नीतीश राणा को गच्चा देकर व्हाइड बॉल पर स्टंपिंग करा दिया। धोनी ने गिल्लियां बिखेरने में कोई देर नहीं की। इसके साथ ही नीतीश की आतिशी पारी का अंत हो गया। नीतीश ने 81(36) रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के जड़े।

जुरेल और हसरंगा जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटे

नीतीश राणा के आउट होने के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने वापसी की कोशिश की और सफल रहे। पराग एक छोर थामे रहे लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल और वनिंदु हसरंगा जल्दी पवेलियन लौट गए। जुरेल नूर अहमद की गेंद पर मथीशा पथिराना के हाथों शानदार ढंग से लपके गए। उन्होंने 3(7) रन बनाए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने वनिंदु हसरंगा को विजय शंकर के हाथों लपकवा दिया। हसरंगा 4 रन बना सके। 13.1 ओवर में 140 के स्कोर पर राजस्थान की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी।

पराग ने खेली 37 रन की अहम पारी

कप्तान पराग ने इसके बाद अपनी जिम्मेदारी निभाई और टीम को शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर 150 रन के पार 16 ओवर में पहुंचा दिया। लेकिन 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पराग को पथिराना ने बोल्ड कर दिया। 166 के स्कोर पर पराग 37(28) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जोफ्रा आर्चर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। खलील अहमद ने उन्हें कैच करा दिया।

राजस्थान ने बनाए 9 विकेट पर 182 रन

174 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद शिमरॉन हेटमायर एक छोर पर डटे थे लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने आए कुमार कार्तिकेय रन आउट हो गए। इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर भी पथिराना की गेंद पर कैच दे बैठे। हेटमायर ने 19(16) रन बनाए। अंत में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बना सकी। तीक्ष्णा 2 और तुषार देशपांडे 1 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट खलील अहमद, नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने लिए। एक-एक सफलता अश्विन और जडेजा को मिली।

चेन्नई की रही खराब शुरुआत, रचिन नहीं खोल पाए खाता

जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने खराब रही। पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। रचिन अपना खाता भी नहीं खोल सके।

रुतुराज ने संभाला मोर्चा, 7.4 ओवर में पहुंचाया 50 के पार

पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद रुतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने टीम को पॉवरप्ले में 1 विकेट पर 42 रन तक पहुंचाया। लेकिन आठवें ओवर की पहली गेंद पर त्रिपाठी को वनिंदु हसरंगा ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। त्रिपाठी 23(19) रन बना सके। त्रिपाठी के आउट होने के बाद रुतुराज का साथ देने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे उतरे। दोनों ने 7.4 ओवर में राजस्थान को 50 रन के पार पहुंचा दिया।

हसरंगा की फिरकी में उलझे शिवम और विजय शंकर

शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ स्कोर को 72 रन तक ले गए। लेकिन 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर रियान पराग ने शिवम दुबे का शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया। दुबे ने 18(10) रन बनाए। दुबे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर भी हसरंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 9(6) रन बनाए।

हसरंगा ने जड़ा विकेटों का चौका, पराग के कैच ने खत्म की रुतुराज की पारी

विजय शंकर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने रवींद्र जडेजा आए। दूसरे छोर पर खड़े गायकवाड़ 37 गेंद पर 7 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। जडेजा-गायकवाड ने 13.1 ओवर में चेन्नई को 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों स्कोर को 129 रन तक ले गए। लेकिन 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गायकवाड़ का शानदार कैच रियान पराग ने हसरंगा की गेंद पर लपककर चेन्नई को करारा झटका दिया। रुतुराज ने 63(44) रन बनाए।

धोनी-जडेजा ने पहुंचाया चेन्नई को जीत के करीब

गायकवाड़ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने एमएस धोनी उतरे। दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में दोनों ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत के करीब ले गए। 19 ओवर में चेन्नई ने 5 विकेट पर 163 रन बना लिए थे। जीत के लिए 20वें ओवर में चेन्नई को 20 रन बनाने थे।

अंतिम ओवर में जीत के लिए 20 रन नहीं बना सकी सीएसके

20वें ओवर की पहली गेंद संदीप शर्मा ने व्हाइड डाली लेकिन दूसरी लो फुल टॉस को धोनी ने चौके के लिए मिड ऑन की दिशा में पहुंचाने की कोशिश की लेकिन वहां तैनात शिमरॉन हेटमायर ने शानदार कैच लपककर धोनी की पारी का अंत कर दिया। धोनी 16(11) रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंतिम 5 गेंद पर बल्लेबाजी करने जैमी ओवरटन आए। उन्होंने एक छक्का जड़कर चेन्नई की जीत की संभावनाओं को जिंदा रखा लेकिन संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करके चेन्नई 13 रन 6 गेंद में बनाने दिए और अपनी टीम को 6 रन के अंतर से सीजन की पहली जीत दिला दी।

वनिंदु हसरंगा राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए। एक-एक सफलता जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा को मिली।

प्लेयर ऑफ द मैच:

राजस्थान के लिए 81 रन की आतिशी मैच जिताऊ पारी खेलने वाले नीतीश राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited