मुंबई के खिलाफ 10 साल बाद वानेखेड़े में जीती रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
आईपीएल के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। 10 साल बाद आरसीबी ने वानखेड़े के मैदान पर जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट चटकाए।

कल का मैच कौन जीता, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस (साभार-TNN)
आईपीएल के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी, लेकिन क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में 3 विकेट लेकर आरसीबी को जीत दिला दी। 10 साल बाद आरसीबी ने वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की है। मुंबई की ओर से सर्वाधिक 56 रन की पारी तिलक वर्मा ने खेली। तिलक के अलावा हार्दिक पांड्या 42 और सूर्यकुमार यादव ने 28 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से क्रुणाल पांड्या 4 जबकि जोश हेजलवुड और यश दयाल ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार के 64 और विराट कोहली के 67 रन की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए।
मुंबई की खराब शुरुआत
222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं। रोहित और रियान रिकल्टन ने 10 गेंद में 21 रन जोड़े। जब हिटमैन अच्छी लय में नजर आ रहे थे, तब यश दयाल ने एक बेहतरीन यॉर्कर की गेंद पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। रोहित 9 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। 38 रन के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका लगा जब रियान को 17 रन के निजी स्कोर पर हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। पावरप्ले में मुंबई ने 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए।
जैक्स और सूर्या ने कराई वापसी
विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी। विल जैक्स 18 गेंद में 22 रन की छोटी से पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें क्रुणाल पांड्या ने कोहली के हाथों कैच करवाया। विल जैक्स के आउट होने के बाद मुंबई ने 18 रन ही जोड़े थे कि सूर्या आउट हुए। सूर्या 28 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर आउट हुए।
तिलक और हार्दिक की तूफानी पारी
तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने 5वें विकेट के लिए शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 89 रन की साझेदारी की और मुंबई इंडियंस को मैच में बनाए रखा। तिलक वर्मा 29 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हुए। तिलक के आउट होते ही अगले ओवर में हार्दिक पांड्या 42 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
आखिरी दो ओवर में पलटा मैच
आखिरी दो ओवर में मुंबई को 28 रन की दरकार थी। 19वां ओवर जोश हेजलवुड ने 9 रन दिए और हार्दिक पांड्या को आउट किया। यह मुंबई इंडियंस का छठा विकेट था। आखिरी ओवर में मुंबई को 19 रन बनाने थे। क्रुणाल पांड्या के हाथ में गेंद थी और उन्होंने इस ओवर में मैच पलट दिया। इस ओवर में क्रुणाल ने मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और नमन धीर को आउट किया।
आरसीबी की खराब शुरुआत
टॉस हारकर आरसीबी की ओर से फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की, लेकिन पारी की दूसरी ही गेंद पर आरसीबी ने फिल सॉल्ट का विकेट गंवा दिया। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। यह उनके आईपीएल करियर के पावरप्ले में 31वां शिकार था।
पावरप्ले में विराट-पड्डिकल शो
शुरुआती विकेट गिरने के बाद आरसीबी के सामने पावरप्ले को कैश करने की चुनौती थी। विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने जिम्मेदारी ली और दोनों छोर से मुंबई के गेंदबाजों की क्लास लगाई। दोनों ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में 20 रन जुटाए। 6 ओवर में आरसीबी ने 73 रन बना लिए थे।
विग्नेश पुथुर ने तोड़ी साझेदारी
विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल ने दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। आरसीबी तेजी से रन बनाते हुए 100 रन के करीब बढ़ रही थी। लेकिन तभी विग्नेश पुथुर ने देवदत्त पड्डिकल को आउट कर दिया। पड्डिकल 22 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
पाटीदार और विराट की दमदार साझेदारी
पाटीदार और विराट ने पड्डिकल के आउट होने के बाद भी रन की गति को कम होने नहीं दिया। इस बीच विराट कोहली ने 29 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। पाटीदार और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। विराट 67 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने।
पाटीदार और जितेश ने पहुंचाया 200 के पार
विराट के आउट होने के बाद मोर्चा रजत पाटीदार ने संभाला। उन्होंने 25 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की। पाटीदार और जितेश शर्मा लगातार तेजी से रन बना रहे थे। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। पाटीदार 32 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरे छोर पर जितेश शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करना जारी रखा। उन्होंने 19 गेंद में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 221 रन तक पहुंचा दिया। इस मुकाबले में रजत पाटीदार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

PBKS Vs RCB 1st Qualifier Match, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स LIVE Score: श्रेयस अय्यर भी आउट, Live Cricket Score 28-3

Asian Athletics Championships 2025: स्टीपल चेज में भारत को मिला गोल्ड, अविनाश साबले का धमाल

IPL Qualifer 1, PBKS vs RCB Pitch Report: पंजाब-बेंगलुरू आज के आईपीएल क्वालीफायर मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs RCB Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

PBKS vs RCB 1st Qualifier Match IPL 2025 Dream 11 Prediction: फाइनल में पहुंचने के इरादे से मुल्लांपुर में भिड़ेंगे पंजाब और बेंगलुरु, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited