CSK vs PBKS, चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 49वें मैच में मिली मात, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को चेपॉक में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर पर रौंदा
  • जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को 13 गेंद और 7 विकेट रहते किया हासिल
  • पंजाब ने चेन्नई को दी लगातार पांचवें मैच में मात

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला मौजूदा सीजन में भी जारी रखते हुए लगातार पांचवें मुकाबले में उसे मात दी। बुधवार को चेपॉक में खेल गए मुकाबले में चेन्नई ने पंजाब के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा था जिसे उसने 13 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रुतुराज गायकवाड़ की 48 गेंद में 62 रन की पारी खेली और टीम को 7 विकेट पर 162 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इसके बाद जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को पंजाब ने जॉनी बेयर्स्टो की 46 और रिली रूसो की 43 रन की पारियों की मदद से बनाई बुनियाद के दम पर हासिल किया। अंत में शशांक सिंह 25(26) और सैम कुरेन 26(20) रन बनाकर नाबाद रहे।

पंजाब ने जीता टॉस: पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

चेन्नई सुपर किंग्स को दी रहाणे-रुतुराज ने तेज शुरुआत:सीएसके को अजिंक्य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़ की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर टीम को 5.5 ओवर में पचास रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले का अंत 1 विकेट पर 55 रन के साथ हुआ।

जल्दी-जल्दी चेन्नई ने गंवाए तीन विकेट

दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन नौवें ओवर में रहाणे 24 गेंद में 29 रन बनाकर हरप्रीत बरार की गेंद पर रिली रूसो के हाथों लपके गए और चेन्नई को पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। शिवम दुबे पहली ही गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद अगले ओवर में रवींद्र जडेजा को राहुल चाहर ने एलबीडब्लू कर पवेलियन वापस भेज दिया। दुबे अपना खाता नहीं खोल पाए और जडेजा 2(4) रन बना सके। इसके साथ ही चेन्नई का स्कोर अचानक 70 रन पर 3 विकेट हो गया। ये तमाशा दूसरे छोर से रुतुराज गायकवाड़ देखते रहे।

नहीं चला चेन्नई का इम्पैक्ट प्लेयर वाला दांव

9.5 ओवर में 70 रन पर 3 विकेट के स्कोर पर चेन्नई ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में समीर रिजवी को रहाणे की जगह मैदान पर रन गति बढ़ाने के लिए भेजा। उन्होंने थोड़ी देर रहाणे के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 14.5 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। रिजवी तेजी से बल्लेबाजी नहीं कर सके और 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर 23 गेंद में 21 रन की पारी खेलकर रबाडा का शिकार बने।

End Of Feed