DC vs KKR, दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 16वें मैच में मिली हार, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन के अंतर से मात दी। जानिए मुकाबले में कैसा रहा हाल?

दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, आईपीएल 2024 (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से मात
  • केकेआर ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत
  • दिल्ली की टीम पहुंची अंक तालिका में नौवें पायदान

आईपीएल 2014 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन के बड़े अंतर से मात देकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सुनील नरेन ने पारी की शुरुआत करते हुए 39 गेंद पर 85 रन की आतिशी पारी खेली। वहीं आंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर 41 और रिंकू सिंह ने 8 गेंद पर 26 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जीत के लिए 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई। ऋषभ पंत ने कप्तानी अर्धशतक जड़कर टीम को बड़ी हार से बचाने की पुरजोर कोशिश की। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने उनका साथ दिया। ऐसा रहा मैच का हाल....

कोलकाता ने जीता टॉस: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

डेब्यू: केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने किया डेब्यू

कोलकाता की धमाकेदार शुरुआत

फिल साल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी ने केकेआर को दिल्ली के खिलाफ आतिशी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए। इसके बाद 60 रन के स्कोर पर केकेआर को पहला झटका फिल साल्ट के रूप में लगा। उन्होंने 12 गेंद में 18 रन की पारी खेली। नॉर्खिया ने उन्हें ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया।

21 गेंद में नरेन ने जड़ा अर्धशतक

साल्ट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने डेब्यूटेंट अंगकृष रघुवंशी उतरे। दोनों ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले के अंत तक केकेआर को 1 विकेट पर 88 रन तक पहुंचा दिया। इसी दौरान नरेन ने अपना अर्धशतक 21 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

End Of Feed