आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली ने मारी बाजी

इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। जानिए कैसा रहा दिल्ली-राजस्थान मैच में भिड़ंत का हाल।

जीत की खुशी मनाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

संजू सैमसन की कप्तानी पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 20 रन से हराया। दिल्ली की यह मौजूदा आईपीएल में छठवीं जीत है, जबकि राजस्थान की तीसरी हार है। इसी जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।

राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

दिल्ली की घर में अच्छी शुरुआत

राजस्थान के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने घर में अच्छी शुरुआत की। टीम को पहला झटका 60 रन पर लगा। हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई। टीम के ओपनर्स ने अर्धशतकीय पारी खेली।

End Of Feed