गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला चढ़ा बारिश की भेंट
इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ। लेकिन यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इसके बाद ही गुजरात की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
मैदान का निरीक्षण करने जाते अंपायर। (फोटो- IPL/BCCI)
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दो चैम्पियन टीम का आमना-सामना होना था, लेकिन बारिश को यह रास नहीं आई। आईपीएल के 63वें मुकाबले में एक बार की चैम्पियन गुजरात टाइटंस और दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण टॉस नहीं हो सका। दोनों टीमों के खिलाफ, फैंस, ग्राउंड स्टाफ से लेकर अन्य लोग बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद बारिश नहीं रुकी तो फिर बोर्ड ने मैच रद्द करने का फैसला किया और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया।
गुजरात के उम्मीदों पर फिरा पानी
एक बार की चैम्पियन और पिछले साल की रनअप टीम गुजरात टाइटंस की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया। नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरी गुजरात की टीम को मौजूदा सीजन में 13 मैचों में से 5 मैचों में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 11 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है। अब अगर टीम अपना लीग का आखिरी मुकाबला जीत भी जाती है तो फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी।
केकेआर की टीम टॉप पर
गुजरात के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। टीम को मौजूदा आईपीएल में 13 मैचों में से 9 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। टीम कुल 19 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है।
तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से हो चुकी है बाहर
आईपीएल के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ की रेस से तीन टीमें बाहर हो चुकी है। पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स की टीम के बाद अब गुजरात टाइटंस की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। मुंबई इंडियंस की टीम को 13 मैचों में से सिर्फ 4 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 8 अंक के साथ टेबल में नीचे से दूसरे नंबर पर यानी 9वें नंबर पर है। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम को 12 मैचों में से 4 मुकाबले में जीत और 8 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। टीम 8 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है।
प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें
आईपीएल के 17वें सीजन के प्लेऑफ में ये चार टीमें रेस में हैं। इसमें सबसे पहला नाम श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का है। इसके बाद दूसरे नंबर पर संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स, तीसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और चौथे नंबर पर पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद टीम है। हालांकि, फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर भी प्लेऑफ की रेस में अभी बरकरार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited