पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट के अंतर से मात दी। जानिए मुकाबले में कैसा रहा हाल?

PBKS vs GT

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (फोटो- BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक तरीके से तीन विकेट शेष रहते मात देकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें शुभमन गिल की 89 रनों की पारी का खास योगदान रहा। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत खराब रही हालांकि अंत में शशांक सिंह ने 61 रनों की पारी खेलकर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली। पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसा रहा मैच का हाल

CSK vs SRH Pitch Report, Weather: यहां क्लिक करके जानिए आज होने वाले चेन्नई-हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

गुजरात टाइटंस की शानदार शुरुआत

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने पॉवरप्ले में 52 रन बनाए। इस दौरान टीम ने एक विकेट भी खो दिया। टीम की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाए। ऋद्धिमान साहा को भी शुरुआत मिली लेकिन बाद में उन्हें कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बना लिया।

शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने शुरुआत से लेकर अंत तक दमदार पारी खेली और अपनी टीम के आगे की ओर ले गए। गिल भले ही शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने शानदार इंपेक्ट छोड़ा। गिल ने मात्र 48 गेंदों पर 89 रन बनाए और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की क्लास लगा दी।

तेवतिया की विस्फोटक पारी

गुजरात टाइटंस के फिनिशर राहुल तेवतिया ने अंत में आकर धमाल मचा दिया। तेवतिया ने मात्र 8 गेंदों पर 23 रन बनाए जिससे गुजरात टाइटंस का स्कोर 20 ओवर की समाप्ति पर 199 तक पहुंच गया।

पंजाब किंग्स की खराब शुरुआत

200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम ने पहले 6 ओवर में 50 रन तो बना लिए लेकिन इस दौरान कप्तान शिखर धवन और बेयरस्टो का विकेट गंवा दिया। शिखर धवन केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं बाद में बेयरस्टो अच्छी शुरुआत को आगे नहीं बढ़ा पाए।

नूर अहमद ने किया कमाल

गुजरात टाइटंस के लिए नूर अहमद ने कमाल किया। अहमद ने पहले बेयरस्टो को शिकार बनाया वहीं बाद में उन्होंने प्रभसिमरन सिंह को भी शिकार बनाया जो कि बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे।

शशांक सिंह ने गुजरात के जबड़े से छीना मैच

मैच में 4 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे शाशांक सिंह ने अपनी बेहतरीन पारी से मैच पलट कर रख दिया। शशांक सिंह ने केवल 29 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली और अंत तक टिके रहे। शशांक सिंह का इम्पैक्ट प्लेयर बन कर आए आशुतोश शर्मा ने भी भरपूर साथ निभाया। आशुतोश ने केवल 17 गेंदों पर 31 रनों की शानदार पारी खेली।

प्लेयर ऑफ द मैच - शशांक सिंह

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited