पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट के अंतर से मात दी। जानिए मुकाबले में कैसा रहा हाल?

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस (फोटो- BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक तरीके से तीन विकेट शेष रहते मात देकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें शुभमन गिल की 89 रनों की पारी का खास योगदान रहा। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम की शुरुआत खराब रही हालांकि अंत में शशांक सिंह ने 61 रनों की पारी खेलकर गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली। पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसा रहा मैच का हाल

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

गुजरात टाइटंस की शानदार शुरुआत

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने पॉवरप्ले में 52 रन बनाए। इस दौरान टीम ने एक विकेट भी खो दिया। टीम की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाए। ऋद्धिमान साहा को भी शुरुआत मिली लेकिन बाद में उन्हें कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बना लिया।

शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने शुरुआत से लेकर अंत तक दमदार पारी खेली और अपनी टीम के आगे की ओर ले गए। गिल भले ही शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने शानदार इंपेक्ट छोड़ा। गिल ने मात्र 48 गेंदों पर 89 रन बनाए और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की क्लास लगा दी।

End Of Feed