Who Won Yesterday IPL Final Match (26 May, 2024): कल का मैच कौन जीता? KKR vs SRH, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

KKR vs SRH, Who Won Yesterday IPL Match (कल का मैच कौन जीता?): इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया। जानिए कैसी रही पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की टीमों के बीच भिड़ंत?

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने दी सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में मात
  • तीसरी बार जीता आईपीएल का खिताब
  • जीत के लिए मिले 114 रन के लक्ष्य को किया 10.3 ओवर में हासिल

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Who Won Yesterday IPL Match(कल का मैच कौन जीता?): इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के खिताबी मुकाबले में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोलकाता की घातक गेंदबाजी के सामने खड़ी नहीं रह सकी और पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 24 रन पैट कमिंस ने बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 114 रन के लक्ष्य को कोलकाता ने 10.3 ओवर में वेंकटेश अय्यर की 24 गेंद में नाबाद 52 और रहमानुल्लाह गुरबाज की 39(32) रन की पारियों की बदौलत हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

खराब रही हैदराबाद की शुरुआत: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। एक बार फिर अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। पारी की पांचवीं गेंद पर मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंद पर अभिषेक शर्मा की गिल्लियां बिखेर दीं। अभिषेक 2 रन बना सके। इसके बाद दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को विकेट के पीछे कैच कराकर एक बार फिर गोल्डन डक के साथ पवेलियन वापस भेज दिया। 2 ओवर में 6 के स्कोर पर हैदराबाद के दो खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट गए थे।

नहीं रुकी विकेटों की झड़ी

खराब शुरुआत के बाद हैदराबाद की पारी को राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम की जोड़ी ने संभाला। लेकिन 21 के स्कोर पर जल्दी ही स्टार्क ने राहुल त्रिपाठी को रमनदीप के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका दे दिया। त्रिपाठी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए नीतीश रेड्डी और मार्करम ने पॉवरप्ले में 3 विकेट पर 40 रन तक पहुंचाया। लेकिन 47 के स्कोर पर नीतीश रेड्डी को हर्षित राणा ने विकेट के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच करा दिया। नीतीश रेड्डी ने 13(10) रन बनाए।

जारी रहा मार्करम की नाकामी का सिलसिला

47 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद मार्करम ने हानरिक क्लासेन के साथ मिलकर टीम को 50 रन के पार 7.5 ओवर में पहुंचाया। लेकिन 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर एडेन मार्करम को आंद्रे रसेल ने अपने स्पेल की दूसरी गेंद पर स्टार्क के हाथों कैच करा दिया। मार्करम 20(23) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

शाहबाज रहे नाकाम, नहीं चला क्लासेन का बल्ला

मार्करम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने पिछले मैच के हीरो रहे शाहबाज अहमद उतरे। शाहबाज भी कुछ बड़ा नहीं कर सके और 8 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर कैच दे बैठे। शाहबाज के आउट होने के बाद हैदराबाद ने इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया और अब्दुल समद को बल्लेबाजी करने भेजा। लेकिन रसेल ने इस चाल को भी नाकाम कर दिया। समद रसेल की गेंद पर विकेट के पीछे गुरबाज के हाथों लपके गए। उन्होंने 4(4) रन बनाए। समद के आउट होने के बाद लंबे समय तक एक छोर संभाल कर खड़े हेनरिक क्लासेन को हर्षित राणा ने बोल्ड करके हैदराबाद को आठवां झटका दे दिया। क्लासेन ने 16(17) रन बनाए।

113 रन पर ढेर हुई सनराइजर्स हैदराबाद

90 रन पर 8 विकेट गंवाने के बाद कप्तान पैट कमिंस ने जयदेव उनादकट के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर हैदराबाद को 16.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 113 के स्कोर पर जयदेव उनादकट और पैट कमिंस दोनों पवेलियन लौट गए। सुनील नरेन ने उनादकट को एलबीडब्लू कर दिया। वहीं रसेल ने पैट कमिंस को स्टार्क के हाथों कैच कराकर हैदराबाद की पारी को 18.3 ओवर में 113 रन पर समेट दिया। पैट कमिंस ने 24 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज आंद्रे रसेल ने लिए। वहीं 2-2 सफलता मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा के खाते में गए। एक-एक विकेट वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के खाते में एक-एक विकेट गया।

खराब रही कोलकाता की शुरुआत

जीत के लिए 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत भी खराब रही। सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन 6 रन बनाकर दूसरे ओवर की दूसरी गेंद में पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बनाते हुए टीम को 4.1 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में केकेआर की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना सकी।

अय्यर ने जड़ा मैच जिताऊ अर्धशतक

इसके बाद गुरबाज और वेंकटेश ने पारी को आगे इसी स्पीड में बढ़ाते हुए 8.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 102 के स्कोर पर गुरबाज 39(32) रन बनाकर शाहबाज की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद अय्यर ने 24 गेंद में अपना अर्धशतक 4 चौके और 3 छक्के की मदद से पूरा कर लिया और कोलकाता को 10.3 ओवर में 8 विकेट से खिताबी जीत दिला दी। वेंकटेश अय्यर 52(26) रन बनाकर और कप्तान श्रेयस अय्यर 6(3) रन बनाकर नाबाद रहे।

मैन ऑफ द मैच: सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को धराशाई करने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। हैदराबाद के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में भी स्टार्क की प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited