Who Won Yesterday IPL Match: कल का मैच कौन जीता? LSG vs DC, दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Lucknow Super Gianst vs Delhi Capitals,ho Won Yesterday IPL Match: दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट के अंतर से मात देकर सीजन में दूसरी जीत दर्ज की। जानिए कैसा रहा मैच का हाल कैसे दिल्ली ने अपने पाले में की जीत?

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, कौन जीता कल का आईपीएल मैच (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी उसके घर पर मात
  • जीत के लिए दिल्ली को मिला था 168 रन का लक्ष्य
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में जीती बाजी
LSG vs DC, Who Won Yesterday IPL Match, कल का मैच कौन जीता?: आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान लखनऊ कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था। 94 रन पर लखनऊ ने 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में आयुष बदोनी ने 35 गेंद में 55 रन की पारी खेलकर लखनऊ को सम्मानजनक और चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन जीत के लिए मिले 168 रन के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ(33), ऋषभ पंत(41) और डेब्यूटेंट जैक फ्रेजर मैगर्क की 35 गेंद में 55 रन की आतिशी पारी की बदौलत 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। अंत में ट्रिस्टन स्टब्स 15 और साई होप 11 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप यादव को उनके मैच जिताऊ स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

खराब रही लखनऊ की शुरुआत:

लखनऊ के लिए पारी की शरुआत करने क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की जोड़ी उतरी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन तेजी से जोड़े लेकिन तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक खलील अहमद ने एलबीडब्लू करके पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल को भी खलील ने एलबीडब्लू कर दिया। ऐसे में लखनऊ का स्कोर 4.2 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन हो गया। ऐसे में लखनऊ के रनों की रफ्तार थोड़ी थमी और पॉवरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट पर केवल 57 रन बना सकी।

कुलदीप ने दिए दोहरे झटके
दो विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन आठवें ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने तीसरी और चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन को पवेलियन वापस भेज दिया। स्टोइनिस 8 रन बनाकर आउट हुए और पूरन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 66 रन पर लखनऊ ने 4 विकेट गंवा दिए थे।

कुलदीप ने किया केएल राहुल का शिकार

एक छोर संभाले खड़े केएल राहुल को अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था ऐसे में रिव्यू के बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया। राहुल 22 गेंद में 39 रन बना सके। 77 के स्कोर पर लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
End Of Feed