Who Won Yesterday IPL Match: कल का मैच कौन जीता? LSG vs DC, दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर रौंदा, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Lucknow Super Gianst vs Delhi Capitals,ho Won Yesterday IPL Match: दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट के अंतर से मात देकर सीजन में दूसरी जीत दर्ज की। जानिए कैसा रहा मैच का हाल कैसे दिल्ली ने अपने पाले में की जीत?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, कौन जीता कल का आईपीएल मैच (साभार IPL/BCCI)
- दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी उसके घर पर मात
- जीत के लिए दिल्ली को मिला था 168 रन का लक्ष्य
- दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में जीती बाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीता टॉस: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
खराब रही लखनऊ की शुरुआत:लखनऊ के लिए पारी की शरुआत करने क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल की जोड़ी उतरी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 28 रन तेजी से जोड़े लेकिन तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक खलील अहमद ने एलबीडब्लू करके पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल को भी खलील ने एलबीडब्लू कर दिया। ऐसे में लखनऊ का स्कोर 4.2 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन हो गया। ऐसे में लखनऊ के रनों की रफ्तार थोड़ी थमी और पॉवरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट पर केवल 57 रन बना सकी।
कुलदीप ने दिए दोहरे झटके
दो विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन आठवें ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने तीसरी और चौथी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन को पवेलियन वापस भेज दिया। स्टोइनिस 8 रन बनाकर आउट हुए और पूरन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 66 रन पर लखनऊ ने 4 विकेट गंवा दिए थे।
कुलदीप ने किया केएल राहुल का शिकार
एक छोर संभाले खड़े केएल राहुल को अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप ने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था ऐसे में रिव्यू के बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया। राहुल 22 गेंद में 39 रन बना सके। 77 के स्कोर पर लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
नहीं चला हुड्डा और क्रुणाल का बल्ला
राहुल के आउट होने के बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा लेकिन एक छोर युवा बदोनी ने थाम लिया। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा भी कमाल नहीं दिखा पाए। वो 10 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर वॉर्नर के हाथों लपके गए। इसके बाद क्रुणाल पांड्या को मुकेश कुमार ने विकेट के पीछे कैच कराकर चलता कर दिया। वो 3 रन बना सके।
बदोनी ने जड़ा आतिशी अर्धशतक
94 रन पर 7 विकेट लखनऊ ने गंवा दिए थे। उसके ऊपर सस्ते में ढेर होने का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में बदोनी ने अरशद खान के साथ मोर्चा संभाला और 31 गेंद में आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद 31 गेंद में उन्होंने अपना पचासा भी पूरा कर लिया।
बदोनी अरशद के बीच हुई 73 रन की साझेदारी
अरशद और बदोनी के बीच आठवें विकेट के लिए 73 रन की नाबाद साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बल पर ही लखनऊ की टीम 8 विकेट पर 167 रन तक पहुंच सकी। अरशद 16 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट कुलदीप यादव ने लिए। वहीं दो सफलता खलील अहमद को मिलीं। एक-एक विकेट इशांत शर्मा और मुकेश कुमार के खाते में गया।
वॉर्नर का नहीं चला बल्ला
जीत के लिए 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी खराब रही। डेविड वॉर्नर पारी के चौथे ओवर में 8 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से एलबीडब्लू हो गए और 24 के स्कोर पर दिल्ली को पहला झटका लग गया।
डेब्यूटेंट जैक फ्रेजर-मैगर्क ने मचाया धमाल
वॉर्नर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे डेब्यूटेंट जैक फ्रेजर-मैगर्क ने धमाल मचा दिया। उन्होंने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के जड़े। पृथ्वी शॉ और फ्रेजर-मैगर्क ने पॉवरप्ले में दिल्ली को 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन तक पहुंचा दिया था।
पृथ्वी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
लय में नजर आ रहे पृथ्वी शॉ सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई की गेंद पर निकोलस पूरन के हाथों लपके गए। उन्होंने 22 गेंद में 32 रन की पारी खेली।
फ्रेजर-मैगर्क ने जड़ा आतिशी पचासा
पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद फ्रेजर-मैगर्क ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ मोर्चा संभाला। दोनों छोर से लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई होने लगी। ऐसे में दिल्ली ने 12 ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया। तीसरे विकेट के लिए पंत-फ्रेजर मैगर्क के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई। इसके बाद फ्रेजर-मैगर्क ने 31 गेंद पर 2 चौके और 5 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन 140 के स्कोर पर वो नवीन उल हक की गेंद पर अरशद खान के हाथों लपके गए। उन्होंने 35 गेंद में 55 रन की पारी खेली।
पंत फिर अर्धशतक से चूके:
फ्रेजर-मैगर्क के आउट होने के बाद ऋषभ पंत रवि बिश्नोई की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में स्टंपिंग हो गए। पंत 24 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। पंत के आउट होते ही टीम का स्कोर 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 146 रन हो गया।
स्टब्स-होप ने पार कराई जीत की दहलीज:
अंत में ट्रिस्टन स्टब्स और साई होप ने मिलकर दिल्ली को 18.1 ओवर में जीत की दहलीज 6 विकेट रहते पार करा दी। स्टब्स 9 गेंद में 15 और साई होप 10 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट रवि बिश्नोई ने लिए। वहीं एक-एक सफलता नवीन उल हक और यश ठाकुर को मिली।
कुलदीप बने मैन ऑफ द मैच: कुलदीप यादव को उनके 4 ओवर में 20 रन पर तीन विकेट वाले मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited