Who Won Yesterday IPL Match: कल का मैच कौन जीता? LSG vs GT, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 के 21वें मैच में लखनऊ बनीं विजेता, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Who Won Yesterday IPL Match, कल का मैच कौन जीता?: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार (7 अप्रेल 2024) को दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों जीत दर्ज की। जानिए मुकाबले में कैसा रहा हाल?
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस (फोटो- IPL)
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को दी मात
- मार्कस स्टोइनिस ने खेली शानदार पारी
- यश ठाकुर ने झटके 5 विकेट
LSG vs GT, Who Won Yesterday IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से मात दे दी है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम 18.5 ओवर में केवल 130 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 33 रनों से हार गई।
केएल राहुल ने जीता टॉस
गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
डेब्यू
गुजरात टाइटंस के लिए शरथ बीआर ने डेब्यू किया है।
उमेश यादव ने दिया डबल झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पहले तीन ओवर के भीतर ही ओपनर क्विंटन डी कॉक और खराब फॉर्म से जूझ रहे देवदत्त पड्डिकल को आउट कर दिया था।
राहुल-स्टोइनिस की शानदार साझेदारी
शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय साझेदारी की। उन्होंने 77 रन एक साथ जोड़े और टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे की ओेर ले गए। हालांकि इस पार्टनर्शिप को दर्शन नालकंडे ने तोड़ दिया जिन्होंने केएल राहुल को आउट कर दिया।
स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक
सुपर जायंट्स की टीम की तरफ से स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली है। स्टोइनिस ने मुश्किल समय में कप्तान केएल राहुल के साथ शानदार साझेदारी की और अपने आईपीएल करियर का 9वां अर्धशतक जड़ दिया।
पूरन ने तेजी से बनाए रन
लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर एक समय पर बेहद कम जाता नजर आ रहा था लेकिन अंत में निकोलस पूरन 22 गेंदों पर 32 रन बनाकर टीम को 163 के स्कोर तक ले गए।
गुजरात टाइटंस की शानदार शुरुआत
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत की। टीम के दोनों ही ओपनर्स शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने अर्धशतकीय साझेदारी की। टीम ने पॉवरप्ले में 54 रन बनाए। हालांकि इसकी अंतिम गेंद पर शुभमन गिल आउट हो गए।
कृणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी
मैच में एक समय जहां गुजरात टाइटंस आगे लग रही थी वहीं पर कृणाल पांड्या गेंदबाजी करने आए और धमाल मचा दिया। कृणाल पांड्या ने पहले इन फॉर्म चल रहे साईं सुदर्शन को 9वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। वहीं उसी ओवर में शरत बीआर का भी विकेट झटक लिया। इसके बाद पांड्या ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर दर्शन नालकंडे को भी आउट किया।
यश ठाकुर ने झटके 5 विकेट
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी काफी शानदार रही। इसमें कृणाल पांड्या के अलावा यश ठाकुर भी उभर कर सामने आए। ठाकुर ने पहले कप्तान शुभमन गिल का विकेट लिए जो कि टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ वहीं बाद में 4 और विकेट झटककर गुजरात की पारी को समाप्त कर दिया। यश ठाकुर आईपीएल 2024 में पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
प्लेयर ऑफ द मैच: यश ठाकुर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited