लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियन्स को आईपीएल 2024 के 48वें मैच में दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

इंडियन प्रीमियर लीग के मंगलवार शाम खेले गए 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियन्स को 4 विकेट के अतंर से मात देकर उसे प्लेऑफ दौर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल और खिलाड़ियों का प्रदर्शन।

Lucknow Suepr Giants vs Mumbai Indians

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियन्स (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • इकाना स्टेडियम में हुई लखनऊ और मुंबई के बीच टक्कर
  • लखनऊ ने मुंबई को दी 4 विकेट से मात
  • जीत के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा लखनऊ

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शनिवार(30 अप्रैल, 2024) को खेले गए 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियन्स को उसके मात देकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। साथ ही मुंबई इंडियन्स को प्लेऑफ दौर से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई को 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को मेजबान लखनऊ ने 19.2 ओवर में 4 गेंद और 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। ऐसा रहा मैच का हाल?

लखनऊ ने जीत टॉस: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ घरेलू मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

खराब रही मुंबई की शुरुआत: पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स की शुरुआत खराब रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा पारी के दूसरे ही ओवर में बांए हाथ के पेसर मोहसिन खान की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों लपके गए। उन्होंने 4(5) रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर स्टोइनिस की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों लपके गए। सूर्या ने 10(6) रन बनाए। 2.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 2 विकेट पर 18 रन हो गया।

28 रन पर मुंबई ने गंवाए चार विकेट

जल्दी जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद मुंबई को दो झटके और लगे। तीसरा झटका तिलक वर्मा के रूप में पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लगा। रवि बिश्नोई के सटीक थ्रो पर वर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 7(11) रन बनाए। इसके बाद अगली गेंद पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या नवीन उल हक की गेंद पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों लपके गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। 5.2 ओवर में मुंबई ने 27 रन पर मुंबई ने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में ईशान किशन और नेहाल वढेरा मैदान पर थे। दोनों ने पॉवरप्ले में टीम को 28/4 रन तक पहुंचाया।

इशान वढेरा की जोड़ी ने संभाली मुंबई की पारी

पॉवरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद इशान किशन और नेहाल वढेरा की जोड़ी ने पिच पर पैर जमाए और टीम को 9.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने पाचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी 51 गेंद में पूरी की। लेकिन 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर ये साझेदारी टूट गई। इशान किशन 32(36) रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए।

नेहाल वढेरा अर्धशतक से चूके, डेविड ने दिया साथ

जब इशान आउट हुए तब टीम का स्कोर 14 ओवर में 5 विकेट पर 80 रन था। आधी टीम पवेलियन वापस लौट चुकी थी। ऐसे में टिम डेविड ने नेहाल का साथ दिया। दोनों ने टीम को 15.2 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 18वें ओवर में पहली गेंद पर नेहाल वढेरा 112 के स्कोर पर 46(41) रन बनाकर मोहसिन खान की गेंद पर बोल्ड हो गए। उनके आउट होने के बाद एक छोर टिम डेविड संभाले रहे। डेविड अंत में 18 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी बीच नबी को वापसी कर रहे मयंक यादव ने बोल्ड तक दिया। अंत में मुंबई इंडियन्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बना सकी। डेविड के साथ कोएत्जी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहसिन खान लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 36 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं एक-एक सफलता मार्कस स्टोइनिस, नवीन उल हक,मयंक यादव और रवि बिश्नोई के हाथ लगी।

खराब रही लखनऊ की शुरुआत खाता नहीं खोल पाए अर्शिन

जीत के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत भी खराब रही। लखनऊ को पहला झटका थिसारा नुवान तुषारा ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर दे दिया। अर्शिन अपना खाता भी नहीं खोल सके।अर्शिन के आउट होने के बाद केएल राहुल और मार्क्स स्टोइनिस ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर टीम को 5.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले में लखनऊ 1 विकेट पर 52 रन बना सकी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 28 गेंद में पूरी कर ली।

59 रन बनाकर आउट हुए राहुल

59 के स्कोर पर केएल राहुल 28(22) रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों लपके गए। राहुल के आउट होने के बाद स्टोइनिस का साथ दीपक हुड्डा ने दिया। दोनों ने मिलकर स्कोर को 99 रन तक पहुंचाया। हुड्डा 18 गेंद में 18 रन बनाने के बाद हार्दिक की गेंद पर बुमराह के हाथों लपके गए। इसके बाद लखनऊ ने 13.2 ओवर में 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया औक स्टोइनिस ने अपना अर्धशतक 39 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। लेकिन 115 के स्कोर पर स्टोइनिस को नबी ने वर्मा के हाथों कैच कराकर मुंबई को चौथी सफलता दिलाई। स्टोइनिस 62(45) रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे।

अंत में लड़खड़ाई लखनऊ की पारी, पूरन-पांड्या ने दिलाई जीत

स्टोइनिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए एश्टन टर्नर भी 5 रन बनाकर कोएत्जे की गेंद पर बोल्ट हो गए। ऐसे में बदोनी और निकोलस पूरन पिच पर डटे रहे और स्कोर को 133 रन तक पहुंचाया। लेकिन बदोनी 6(6) रन की पारी खेलकर रन आउट हो गए। अंत में निकोलस पूरन और क्रुणाल पांड्या पिच पर टिक गए और 19.2 ओवर में टीम को 4 विकेट से जीत दिलाकर पवेलियन वापस लौटे।

स्टोइनिस बने प्लेयर ऑफ द मैच: मार्कस स्टोइनिस को लो स्कोरिंग मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्टोइनिस ने 62 (45) रन बनाने के अलावा 19 रन देकर एक विकेट भी टीम की जीत में अपने नाम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited