आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान ने मारी बाजी
इंडियन प्रीमियर लीग के शनिवार शाम खेले गए 44 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर पटखनी देकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ दौर में एंट्री करने वाली पहली टीम बन गई है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?
कल का आईपीएल मैच कौन जीता (AP)
- राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 7 विकेट से रौंदा
- 19 ओवर में हासिल किया जीत के लिए मिला 197 रन का लक्ष्य
- संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलकर दिलाई जीत
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शनिवार (27 अप्रैल, 2024) को खेले गए 44वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर मात देकर प्लेऑफ राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच में लखनऊ ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 76 और दीपक हुड्डा की 50 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 19 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके राजस्थान की जीत की इबारत लिखी।
राजस्थान ने जीता टॉस: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी का फैसला किया।
खराब रही लखनऊ की शुरुआत: पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक का विकेट गंवा दिया। ट्रेंट बोल्ट ने मैच की तीसरी ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने लगातार दो चौके जड़कर पारी की शुरुआत करने वाले क्विंटन डिकॉक को बोल्ड करके लखनऊ को पहला झटका दे दिया। इसके बाद दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया। स्टोइनिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 2 ओवर में 2 विकेट पर लखनऊ का स्कोर 11 रन हो गया।
राहुल-हुड्डा ने लखनऊ को मुश्किल से उबारा
जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने पॉवरप्ले के समाप्त होने तक 46 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद टीम को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 34 गेंद में पूरी हो गई। साझेदारी में राहुल ने 30 और हुड्डा ने 21 रन को योगदान दिया।
राहुल ने जड़ा 31 गेंद में अर्धशतक
इसके बाद राहुल ने 31 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद लखनऊ की टीम 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर 100 रन के आंकड़े के पार पहुंच गई। तीसरे विकेट के लिए राहुल और हुड्डा के बीच शतकीय साझेदारी 54 गेंद में पूरी हुई।
हुड्डा ने 18 मैच बाद जड़ा पचासा
इसके बाद दीपक हुड्डा ने अपना अर्धशतक 30 गेंद में 7 चौके के साथ पूरा कर लिया। लेकिन वो अपनी पारी को बड़ा करने में नाकाम रहे। 13वें ओवर की पहली गेंद पर 126 के स्कोर पर हुड्डा रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही राहुल-हुड्डा के बीच की साझेदारी का अंत हो गया।
निकोलस पूरन का नहीं चला बल्ला
हुड्डा के आउट होने के बाद राहुल एक छोर संभाले रहे। दूसरे छोर पर पहले उनका साथ देने निकोलस पूरन आए लेकिन वो 11(11) रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर कैच दे बैठे। पवेलियन वापस लौटने से पहले पूरन ने राहुल के साथ मिलकर लखनऊ को 15 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया था। लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर पूरन ने अपना विकेट गंवा दिया।
राहुल ने खेली 76 रन की कप्तानी पारी
पूरन के आउट होने के बाद तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी वापस केएल राहुल के कंधों पर आ गई। इसी कोशिश में 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश खान का शिकार बने। आवेश की गेंद पर बोल्ट ने राहुल का कैच लपका। वो 48 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े।
बदोनी-क्रुणाल ने पहुंचाया 196 रन तक
राहुल के आउट होने के बाद अंत में आयुष बदोनी ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर टीम को 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन तक पहुंचा दिया। बदोनी 13 गेंद में 18 और क्रुणाल 11 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
बटलर-जायसवाल ने दी राजस्थान को तेज शुरुआत
जीत के लिए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने टीम को 5 ओवर में ही 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन पॉवरप्ले के खत्म होने से ठीक पहले जोस बटलर की छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर यश ठाकुर ने गिल्लियां बिखरे दीं और राजस्थान को पहला झटका 60 रन के स्कोर पर लगा। बटलर 18 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। पॉवरप्ले में राजस्थान ने 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए।
राजस्थान ने तीन गेंद में गंवाए 2 विकेट
बटलर के आउट होने के बाद सातवें ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल को मार्कस स्टोइनिस ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराकर राजस्थान को जल्दी ही दूसरा झटका दे दिया। 60 रन पर राजस्थान ने दूसरा विकेट गंवा दिया।
राजस्थान को दोहरे झटकों से सैमसन-पराग ने उबारा
जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद राजस्थान की पारी को कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने आगे बढ़ाया। लेकिन नौवें ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी करने आए अमित मिश्रा ने रियान पराग को बदोनी के हाथों कैच कराकर राजस्थान को तीसरा झटका दिया। पराग 14(11) रन बना सके। राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 76 रन हो गया।
जुरेल ने दिया कप्तान का डटकर साथ
पराग के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने आए ध्रुव जुरेल ने कप्तान सैमसन का दूसरे छोर पर साथ दिया। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 11.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 29 गेंद में पूरी कर ली। राजस्थान ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर 150 रन के आंकड़े को पार कर लिया। इसके बाद उसे जीत करीब नजर आने लगी।
सैमसन और जुरेल ने जड़े अर्धशतक
सैमसन और जुरेल ने मोर्चा संभाले रखा और अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। सैमसन ने 28 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया। वहीं जुरेल ने 31 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 53 गेंद में पूरी की और टीम को 19 ओवर में 7 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। सैमसन 33 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद नाबाद रहे। वहीं ध्रुव जुरेल ने 34 गेंद में 52 रन की नाबाद पारी खेली।
संजू सैमसन बने मैन ऑफ द मैच: 33 गेंद में 71 रन की नाबाद मैच जिताऊ कप्तानी पारी खेलने वाले संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited