आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान ने मारी बाजी

इंडियन प्रीमियर लीग के शनिवार शाम खेले गए 44 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर पटखनी देकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ दौर में एंट्री करने वाली पहली टीम बन गई है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?

कल का आईपीएल मैच कौन जीता (AP)

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 7 विकेट से रौंदा
  • 19 ओवर में हासिल किया जीत के लिए मिला 197 रन का लक्ष्य
  • संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलकर दिलाई जीत

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शनिवार (27 अप्रैल, 2024) को खेले गए 44वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर मात देकर प्लेऑफ राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच में लखनऊ ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की 76 और दीपक हुड्डा की 50 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 19 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके राजस्थान की जीत की इबारत लिखी।

राजस्थान ने जीता टॉस: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंजबाजी का फैसला किया।

खराब रही लखनऊ की शुरुआत: पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक का विकेट गंवा दिया। ट्रेंट बोल्ट ने मैच की तीसरी ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने लगातार दो चौके जड़कर पारी की शुरुआत करने वाले क्विंटन डिकॉक को बोल्ड करके लखनऊ को पहला झटका दे दिया। इसके बाद दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर संदीप शर्मा ने मार्कस स्टोइनिस को बोल्ड कर दिया। स्टोइनिस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 2 ओवर में 2 विकेट पर लखनऊ का स्कोर 11 रन हो गया।

राहुल-हुड्डा ने लखनऊ को मुश्किल से उबारा

जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने पॉवरप्ले के समाप्त होने तक 46 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद टीम को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर 50 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 34 गेंद में पूरी हो गई। साझेदारी में राहुल ने 30 और हुड्डा ने 21 रन को योगदान दिया।

राहुल ने जड़ा 31 गेंद में अर्धशतक

इसके बाद राहुल ने 31 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद लखनऊ की टीम 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर 100 रन के आंकड़े के पार पहुंच गई। तीसरे विकेट के लिए राहुल और हुड्डा के बीच शतकीय साझेदारी 54 गेंद में पूरी हुई।

End Of Feed