कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियन्स कोआईपीएल 2024 के 51वें मैच में दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियन्स को उसके घर पर 24 रन के अंतर से मात देकर हार्दिक पांड्या की टीम को प्लेऑफ राउंड से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जानिए कैसा रहा दोनों के बीच मुकाबले का हाल?

Mumbai Indian vs Kolkata Knight Riders

मुंबई इंडियन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियन्स को केकेआर ने दी 24 रन से मात
  • जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई मुंबई
  • मिचेल स्टार्क ने तेज रफ्तार गेंदों से बरपाया कहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 51वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स और 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 12 साल से चले आ रहे मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इस मैदान के हार के तिलिस्म को तोड़ने में सफल रही। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 19.5 ओवर में 169 रन बनाकर ढेर हो गई। वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 70 रन की पारी केकेआर के लिए खेली वहीं मनीष पांडे ने 42 रन की पारी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेली। इसके बाद जीत के लिए मिले 170 रन के लक्ष्य को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स की टीम सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय( 35 गेंद में 56 रन) पारी की बदौलत भी हासिल नहीं कर सकी और 18.5 ओवर में 145 रन बनाकर ढेर हो गई और 24 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। इस हार के साथ ही मुंबई इंडियन्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

RCB vs GT Live Score

मुंबई ने जीता टॉस: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

खराब रही कोलकाता की शुरुआत:

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने शुरुआती तीन ओवर में तीन विकेट चटकाकर केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट पहले ओवर की चौथी गेंद पर तिलक वर्मा के हाथों लपके गए। उन्होंने 5(3) रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अंगकृष रघुवंशी को तुशारा ने सूर्यकुमार यादव के हाथों अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लपकवा दिया। उन्होंने 13(6) गेंद में बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर भी इसी ओवर की आखिरी गेंद पर टिम डेविड के हाथों तुषारा की गेंद पर लपके गए। उन्होंने 6(4) रन बनाए। कोलकाता का स्कोर 3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 28 रन हो गया।

नरेन और रिंकू भी नहीं दिखा पाए कोई कमाल

शुरुआती ओवरों में तीन विकेट गंवाने के बाद भी केकेआर के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा। एक छोर वेंकटेश अय्यर ने थामा लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे सुनील नरेन भी दबाव में ढह गए। नरेन 5(3) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 9(8) रन बनाकर पॉवरप्ले के खत्म होने के बाद पहली ही गेंद पर पीयूष चावला की गेंद पर फॉलो थ्रू में लपके गए।

मनीष पांडे ने डाला बल्ले से इम्पैक्ट, रुकी विकेटों की झड़ी

6.1 ओवर में 57 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद कोलकाता के ऊपर सस्ते में सिमटने का डर सताने लगा। ऐसे में वेंकटेश अय्यर का साथ देने के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अनुभवी मनीष पांडे को भेजा गया। मनीष पांडे ने आते ही पिच पर पैर जमा लिए वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर टीम को 11.5 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया और इसके बाद छठे विकेट के लिए 38 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली।

अय्यर ने जड़ा पचासा, मनीष पांडे चूके

टीम के संभलने के बाद वेंकटेश अय्यर ने अपना अर्धशतक भी 36 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा कर लिया। दोनों के बीच साझेदारी परवान चढ़ रही थी ऐसे में 140 के स्कोर पर मनीष पांडे को हार्दिक पांड्या ने कैच कराकर टीम को छठी सफलता दिलाई। मनीष 31 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। वो अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। छठे विकेट के लिए पांडे और अय्यर के बीच 62 गेंद में 83 रन की साझेदारी हुई।

बुमराह ने आखिरी ओवरों में बरपाया कहर

मनीष पांडे के आउट होने के बाद फिर से केकेआर के विकेटों की झड़ी लग गई। पहले आंद्रे रसेल वेंकटेश अय्यर के साथ गलतफहमी में रन आउट हो गए। उन्होंने 7(2) रन बनाए। इसके बाद रमनदीप सिंह को बुमराह ने कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 2(4) रन बनाए। इसी ओवर में बुमराह ने मिचेल स्टार्क को भी बोल्ड करके केकेआर को नौवां झटका दे दिया। स्टार्क अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। अंतिम ओवर में रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश में वेंकटेश बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए और केकेआर की पारी का अंत 19.5 ओवर में 169 के स्कोर पर हो गया। मुंबई के लिए 3-3 विकेट नुवान तुषारा और जसप्रीत बुमराह ने लिए। वहीं 2 विकेट हार्दिक के खाते में और एक पीयूष चावला के हिस्से में गया। वेंकटेश अय्यर 52 गेंद में 70 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े।

मुंबई को जल्दी लगा पहला झटका

जीत के लिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने मुंबई इंडियन्स के लिए रोहित शर्मा और इशान किशन की जोड़ी उतरी। रोहित को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा गया।लेकिन दूसरे ओवर की चौथी ही गेंद पर मुंबई को पहला झटका इशान किशन के रूप में लगा। इशान किशन को मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। इशान 13(7) रन बना सके।

धीर को वरुण चक्रवर्ती ने किया चलता

पहला विकेट गंवान के बाद मुंबई की पारी को रोहित शर्मा और नमन धीर ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने स्कोर को 4 ओवर में 38 रन तक पहुंचाया लेकिन पांचवें ओवर की पहली गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने नमन धीर को बोल्ड कर दिया। धीर 11 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए।

सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा

धीर के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे। लेकिन रोहित शर्मा दूसरे छोर पर उनका ज्यादा साथ नहीं दे सके। दोनों ने टीम को 46 रन तक पहुंचाया लेकिन छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर सुनील नरेन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रोहित नाकाम रहे और 11(12) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हिटमैन के आउट होते ही लगी विकेटों की झड़ी

रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 7.2 ओवर में 50 रन के स्कोर के पार ले गए। लेकिन तिलक को वरुण ने कैच कराकर मुंबई को चौथा झटका दे दिया। तिलक वर्मा 4(6) रन बना सके। इसके बाद जल्दी ही नेहाल वढेरा और हार्दिक पांड्या भी चलते बने। वढेरा को सुनील नरेन ने बोल्ड कर दिया उन्होंने 6(11) रन बनाए वहीं हार्दिक पांड्या को आंद्रे रसेल ने 1(3) मनीष पांडे के हाथों लपकवाया।

71 रन पर मुंबई ने गंवा दिए थे 6 विकेट, सूर्या ने फिर जड़ा पचासा

हार्दिक के आउट होते ही मुंबई का स्कोर 11.2 ओवर में 6 विकेट पर 71 रन हो गया और उसके ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा। ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने अपनी प्रतिभा का परचम फिर लहराया और टिम डेविड के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 13.4 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। इसी क्रम में सूर्या ने अपना अपनी पचासा 30 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा किया।

अर्धशतक पूरा करने का बाद पवेलियन लौटे सूर्या

अर्धशतक पूरा करने के बाद सूर्यकुमार यादव को आंद्रे रसेल ने फिल साल्ट के हाथों कैच कराकर टीम को सातवीं सफलता दिलाई। सूर्या 36 गेंद में 57 रन बनाकर लौटे। ऐसे में अंत में टिम डेविड ने जीत दिलाने की जिम्मेदारी संभाली। लेकिन डेविड की पारी का अंत स्टार्क ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर कर दिया। फुलटॉस गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में डेविड कैच दे बैठे। उन्होंने 20 गेंद में 24 रन बनाए और उनके आउट होने के बाद मुंबई की जीत की संभावनाएं पूरी तरह खत्म हो गईं।

स्टार्क ने किया लोअर ऑर्डर को ढेर

इसके बाद अगली ही गेंद पर पीयूष चावला स्टार्क की गेंद पर नरेन के हाथों लपके गए और पांचवीं गेंद पर गेराल्ड कोएत्जी 8(7) रन बनाकर बोल्ड हो गए और ये मैच 24 रन के अंतर से केकेआर ने अपने नाम कर लिया। मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लोअर ऑर्डर को तहस नहस कर दिया। स्टार्क कोलकाता के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.5 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं दो-दो सफलता वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को मिलीं।

प्लेयर ऑफ द मैच: दबाव में 46 गेंद में 70 रन की पारी केकेआर के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited