Who Won Yesterday IPL Match: कल का मैच कौन जीता? MI vs RCB, आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को दी करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

MI vs RCB,Who Won Yesterday IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को करारी मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। आरसीबी को लगातार चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?

Faf du Plessis Ishan Kishan

फॉफ डुप्लेसी और इशान किशन(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से रौंदा
  • 15.3 ओवर में हासिल कर लिया 197 रन का लक्ष्य
  • बुमराह के पंजे बाद सूर्या और इशान ने बल्ले से मचाया धमाल

Who Won Yesterday IPL Match, MI vs RCB कल का मैच कौन जीता? इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 25 मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को रौंदकर 7 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। आरसीबी ने विराट कोहली की नाकामी के बावजूद 8 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के लिए फॉफ डुप्लेसी(61), रजत पाटीदार(50) और दिनेश कार्तिक(53*) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को इशान किशन( 34 गेंद में 69), रोहित शर्मा( 24 गेंद में 38) और सूर्यकुमार यादव(19 गेंद में 52) रन की आतिशी पारियों की बदौलत 27 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। अंत में हार्दिक 21(6) और तिलक वर्मा 16(10) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। आरसीबी के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मुंबई ने जीता टॉस: आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

खराब रही आरसीबी की शुरुआत, नहीं चले विराट:

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए पारी की आगाज करने फॉफ डुप्लेसी और विराट कोहली की जोड़ी उतरी। लेकिन इस बार ये जोड़ी कमाल नहीं कर पाई दोनों ने धीमी शुरुआत की। ऐसे में पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली को जसप्रीत बुमराह ने इशान किशन के हाथों कैच करा दिया। विराट 3(9) रन बना सके। इसके बाद आईपीएल डेब्यू कर रहे विल जैक्स ने शानदार शुरुआत की लेकिन चौथे ओवर की चौथी गेंद पर 8(6) रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। आरसीबी का स्कोर 2 विकेट पर 23 रन हो गया।

डुप्लेसी-पाटीदार ने संभाला:

दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने के बाद कप्तान फॉफ डुप्लेसी और रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए पहले 30 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। इसके बाद पाटीदार ने खराब फॉर्म से उबरते हुए अपना अर्धशतक 25 गेंद में लगातार दो छक्कों के साथ पूरा किया और लगातार तीसरा छक्का जड़ने की कोशिश में कैच दे बैठे। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने के बीच 47 गेंद में 82 रन की साझेदारी हुई। पाटीदार जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 11.3 ओवर में 105 रन था। उन्होंने 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली।

पाटीदार के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में ग्लैन मैक्सवेल श्रेयस गोपाल की गेंद पर खाता खोले बगैर एलबीडब्लू हो गए। आरसीबी का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन हो गया।

डुप्लेसी ने जड़ा कप्तानी पचासा, शानदार कैच पर हुए आउट

ऐसे में डुप्लेसी ने दिनेश कार्तिक के साथ मोर्चा संभाला और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। इसी दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 33 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। लेकिन 153 के स्कोर पर बुमराह की गेंद पर उनका शानदार कैच रीस टॉप्ली ने पकड़ लिया। डुप्लेसी ने 61(40) रन बनाए। डुप्लेसी के आउट होते ही अगली ही गेंद पर महिपाल लोमरोर बुमराह की सटीक यॉर्कर पर खाता खोले बगैर ढेर हो गए। ऐसे में एक छोर दिनेश कार्तिक संभाले रहे और रन बनाते रहे।

कार्तिक ने पूरा किया अर्धशतक, बुमराह ने झटका पंजा

कार्तिक ने इसके बाद अपना आक्रमण जारी रखा और 22 गेंद पर अपना अर्धशतक 5 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। इसी दौरान जसप्रीत बुमराह ने लदातार दो गेंदों पर सौरव चौहान और विजयकुमार व्यसाक के विकेट चटकाकर विकेटों का पंजा पूरा कर लिया। अंत में आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बना सकी। बुमराह ने 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं वहीं एक-एक सफलता गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मढ़वाल और श्रेयस गोपाल को मिली।

रोहित इशान ने दिलाई शतकीय शुरुआत

जीत के लिए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स को रोहित शर्मा और इशान किशन की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 29 गेंद में पूरी कर ली। इसके बाद इशान किशन ने 23 गेंद में अपना अर्धशतक पांच चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा किया। 6 ओवर में दोनों ने 72 रन बगैर किसी नुकसान के जड़ दिए। दोनों का बल्ला पॉवरप्ले के समाप्त होने के साथ नहीं रुका। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 8.3 ओवर में पूरी कर ली। लेकिन इसके दो गेंद बाद इशान किशन 34 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हो गए।

सूर्या ने आते ही मचाया धमाल, रोहित फिर अर्धशतक से चूके

इशान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे। सूर्या ने आते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी। रोहित ने भी उनका साथ दिया। लेकिन 139 के स्कोर पर वो 38 रन बनाकर आउट हो गए। रीस टॉप्ली ने उनका शानदार कैच एक हाथ से लपक लिया।

सूर्या ने 17 गेंद में जड़ा अर्धशतक, 27 गेंद रहते मुंबई जीता मैच

रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद सूर्या ने 22 गेंद में अपना अर्धशतक 17 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। सूर्या अपनी अर्धशतकीय पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर सके और 176 के स्कोर पर 19 गेंद में 52 रन बनाकर व्यसाक का शिकार बने। अंत में जीत की औपचारिकता हार्दिक पांड्या 21(6) और तिलक वर्मा 16(10) ने पूरी कर दी। मुंबई ने 15.3 ओवर में 7 विकेट शेष रहते बाजी अपने नाम कर ली।

बुमराह बने मैन ऑफ द मैच: 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited