आईपीएल 2024 के 55वें मैच का नतीजा

इंडियन प्रीमियर लीग के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। जानिए कैसा रहा चेन्नई-हैदराबाद मैच में भिड़ंत का हाल?

मुंबई इंडियंस (साभार-IPL)

सूर्यकुमार यादव की नाबाद 102 रन की पारी के दम पर मुंबई ने वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई के सामने जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य था जिसे उसने सूर्या और तिलक के बीच चौथे विकेट के लिए हुए नाबाद 143 रन की साझेदारी के दम पर 16 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड के 48 और बाद में कप्तान पैट कमिंस के 35 रन की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 173 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम एक बदलाव के साथ उतरी थी। जेराल्ड कोएट्जे की जगह टीम ने अंशुल कम्बोज को मौका दिया। कम्बोज का यह आईपीएल डेब्यू था जिसमें उन्होंने एक विकेट भी चटकाए।

सनराइजर्स हैदराबाद की धमाकेदार शुरुआत

हमेशा की तरह इस बार भी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने अपनी टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में तेजी से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। मुंबई को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई, जिन्होंने अभिषेक शर्मा को 11 रन के निजी स्कोर पर ईशान के हाथो कैच करवाया।

End Of Feed