गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 के 37वें मैच में हराया, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

इंडियन प्रीमियर लीग के रविवार शाम खेले गए 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। क्या कुछ हुआ इस मुकाबले में आइए यहां पर सारी जानकारी आपको देते हैं।

Punjab Kings vs Gujarat Titans, Who Won Yesterdays Match

पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, कौन जीता कल का मैच(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुई भिड़ंत
  • लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब को मिली गुजरात के खिलाफ हार
  • गेंदबाजों का एक बार फिर दिखा मुल्लांपुर में दबदबा

इंडियन प्रीमियर लीग के रविवार शाम खेले गए 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत हुई। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान पंजाब की टीम 20 ओवर में गुजरात के स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी के सामने 142 रन बनाकर ढेर हो गई। कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जड़ सका। इसके बाद जीत के लिए मिले 143 रन के लक्ष्य को शुभमन गिल की 35 और राहुल तेवतिया की नाबाद 36 रन की पारी की बदौलत 5 गेंद और 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

पंजाब ने जीता टॉसपंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने गुजरात के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

कुरेन-प्रभसिमरन ने दी पंजाब को तेज शुरुआत सैम कुरेन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स को शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए और पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर मोहित शर्मा ने प्रभसिमरन सिंह को विकेट के पीछे कैच कराकर गुजरात को पहली सफलता दिलाई। प्रभसिमरन ने 21 गेंद में 35 रन की पारी खेली। इसके बाद पॉवरप्ले के 6 ओवर में पंजाब 1 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना सका।

नूर अहमद ने दिए पंजाब को दोहरे झटके

प्रभसिमरन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रिली रूसो सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर नूर अहमद की गेंद पर एलबीडब्लू करार दिए गए। रूसो ने 9 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कप्तान सैम कुरेन भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। राशिद खान ने अपनी करामाती फिरकी में फांसकर कुरेन को एलबीडब्लू कर दिया। कुरेन ने 20 रन बनाए। इसके साथ ही पंजाब का स्कोर 7.5 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन हो गया।

86 रन पर पंजाब ने गंवाए पांच विकेट

कुरेन के आउट होने के बाद टीम के उपकप्तान जीतेश शर्मा ने एक छोर संभालने की कोशिश की। लेकिन दूसरे छोर पर साथ देने आए लियाम लिविंगस्टोन 6 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद अगले ओवर में जीतेश शर्मा को साई किशोर ने बोल्ड करके गुजरात को पांचवीं सफलता दिलाई। जीतेश 13 रन बना सके। पंजाब की आधी टीम अच्छी शुरुआत के बाद 11.4 ओवर में 86 के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट चुकी था।

ये भी पढ़ें: IPL 2024, PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद क्या बोले पंजाब के कप्तान सैम कुरेन, इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

नहीं चला शशांक और आशुतोष का बल्ला

86 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद टीम की जिम्मेदारी एक बार फिर पिछले कुछ मैचों में धमाल मचा रहे शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने मोर्चा संभाला लेकिन इस बार दोनों टीम की नैय्या पार कराने में नाकाम रहे। 92 के स्कोर पर 3 रन बनाकर साई किशोर की फिरकी में फंस गए। वहीं 99 के स्कोर पर शशांक सिंह भी 8 रन बनाकर साई किशोर का ही शिकार बने। ऐसे में 15.2 ओवर में पंजाब का स्कोर 7 विकेट पर 99 रन हो गया।

हरप्रीत बरार और हरप्रीत सिंह ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

ऐसी मुश्किल स्थिति में हरप्रीत सिंह और हरप्रीत बरार ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पहले टीम को 15.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच आखिरी ओवरों में 22 गेंद में 40 रन की साझेदारी की। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बरार 12 गेंद में 29 रन बनाकर साई किशोर का चौथा शिकार बने। 8 विकेट पर पंजाब का स्कोर 139 रन हो गया। अंत में 20 ओवर में पंजाब किंग्स 142 रन बनाकर ढेर हो गई। हरप्रीत सिंह 14 रन बनाकर रन आउट हो गए।

साहा फिर नहीं खेल पाए बड़ी पारी

जीत के लिए 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत सधी हुई रही। चौथे ओवर में गुजरात को पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा। साहा 13(11) रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर लपके गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने पारी को गिल के साथ आगे बढ़ाया। दोनों ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में टीम को 1 विकेट पर 44 रन तक पहुंचा दिया और 7वें ओवर की आखिर गेंद पर गुजरात 50 रन के पार पहुंच गया।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Controversy: केकेआर के खिलाफ विराट कोहली आउट थे या नहीं, क्या कहता है नियम?

35 रन बनाकर आउट हुए गिल

साई किशोर और शुभमन गिल सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को आगे ले जा रहे थे। ऐसे में दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमव गिल लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर रबाडा के हाथों लपके गए। उन्होंने 29 गेंद में 35 रन की पारी खेली। गिल के आउट होते ही गुजरात का स्कोर 9.3 ओवर में 2 विकेट पर 66 रन हो गया।

गुजरात को लगे दो और झटके

ऐसे में साई किशोर का साथ देने आए डेविड मिलर को लिविंगस्टोन ने बोल्ड करके गुजरात को तीसरा झटका दिया। मिलर 4 रन बना सके। विकेटों की इस पतझड़ में सैम कुरेन ने साई किशोर को बोल्ड करके पंजाब को चौथी सफलता दिला दी। साई किशोर 34 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए।

तेवतिया ने दिलाई अंत में जीत

14.4 ओवर में 97 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद गुजरात के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा। ऐसे में एक छोर राहुल तेवतिया ने संभाला लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और तेवतिया रन बनाते रहे। ऐसे में गुजरात ने 19.1 ओवर में 3 विकेट शेष रहते विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया। तेवतिया 18 गेंद में 36 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराने में सफल रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited