रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 के 58वें मैच में मिली हार, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 60 रन के बड़े अंतर से मात देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम पंजाब किंग्स(साभार IPL/BCCI)
- आरसीबी ने पंजाब किंग्स को दी 60 रन से मात
- 242 रन के लक्ष्य को पीछा करते हुए 181 रन पर ढेर हुई पंजाब की टीम
- विराट कोहली चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच धर्मशाला में भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाला था। ऐसे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने विराट कोहली(47 गेंद में 92) और रजत पाटीदार(23 गेंद में 55) की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 17 ओवर में 181 रन पर ढेर हो गई और 60 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया। इस मैच में हार के साथ ही पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के सभी दरवाजे बंद हो गए और वो मुंबई इंडियन्स के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। आइए जानते हैं कैसा रहा पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच का हाल?
पंजाब किंग्स ने जीता टॉस: आरसीबी के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
खराब रही आरसीबी की शुरुआत:
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रहा। कप्तान फॉफ डुप्लेसी को डेब्यू कर रहे विद्वथ कावेरप्पा ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शशांक सिंह के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। डुप्लेसी ने 9(7) रन बनाए। पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर विराट को कावेरप्पा की गेंद पर और तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भी जीवनदान मिला। विराट पहली बार शून्य और दूसरी बार 10 रन बनाकर खेल रहे थे।
विल जैक्स भी रहे नाकाम
ऐसे में डुप्लेसी के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विल जैक्स ने थोड़ी देर विराट कोहली का साथ दिया लेकिन 43 के स्कोर पर वो भी कावेरप्पा का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। जैक्स 12(17) रन बना सके। 4.4 ओवर में 43 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद विराट का साथ देने रजत पाटीदार उतरे। पाटीदार ने मैदान पर आते ही तेजी से रन बनाने शुरू किए। दोनों ने मिलकर आरसीबी को 5.3 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। पॉवरप्ले में टीम को 2 विकेट पर 56 रन तक पहुंचाया।
पाटीदार ने जड़ा आतिशी पचासा
विराट और पाटीदार ने इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों की धुनाई कर दी। विराट ने एक छोर पर एंकर की भूमिका अदा की और पाटीदार दूसरे छोर से हल्ला बोलते रहे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 21 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। इसके बाद दोनों ने मिलकर टीम को 8.3 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद पाटीदार ने 21 गेंद में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से अपना सीजन का चौथा अर्धशतक भी पूरा कर लिया। लेकिन इसके बाद वो जल्दी ही सैम कुरेन की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयर्स्टो के हाथों लपके गए। उन्होंने 23 गेंद में 56 रन की पारी खेली।
विराट ने जड़ा सीजन का पांचवां अर्धशतक
पाटीदार के आउट होते ही स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन हो गया। इसके साथ ही मैदान में बारिश शुरू हो गई और थोड़ी देर बाद ओले पड़ने लगे। लेकिन थोड़ी देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ और विराट कोहली कैमरन ग्रीन के साथ मैदान पर उतरे। इस बार विराट ने मोर्चा संभाला और अपना सीजन का पांचवां अर्धशतक 32 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।
92 रन बनाकर आउट हुए विराट, दूसरे छोर से मिला ग्रीन का साथ
दोनों ने मिलकर आरसीबी को 13.3 ओवर में 150 रन के पार पहुंचा दिया और चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 32 गेंद में पूरी कर ली। विराट ग्रीन ने साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को 17 ओवर में 200 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन टीम को बड़ा स्कोर तक टीम को पहुंचाने की कोशिश में विराट कोहली अपने शतक से चूक गए। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट 47 गेंद में 92 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर रूसो के हाथों लपके गए। चौथे विकेट के लिए विराट और ग्रीन के बीच 92 रन की साझेदारी हुई।
आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने काटा कहर, मिली पर्पल कैप
211 के स्कोर पर विराट के आउट होने के बाद 19वें ओवर में राहुल चाहर की दिनेश कार्तिक ने जमकर धुनाई की और स्कोर को 238 रन तक पहुंचा दिया। लेकिन आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर और कैमरन ग्रीन को आउट किया और केवल 3 रन खर्च किए। ऐसे में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन बना सकी। ग्रीन 46(27), दिनेश कार्तिक 18(7) और महिपाल लोमरोर खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। अंत में स्वप्निल सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे। हर्षल पटेल पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं 2 विकेट विद्वथ कावेरप्पा को मिले। एक-एक विकेट अर्शदीप और सैम कुरेन के खाते में गया।
खराब शुरुआत के बाद बेयर्स्टो रूसो ने संभाला
जीत के लिए 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स का हाल भी शुरुआत में ही बेहाल हो गया। पहले ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह 6(4) रन बनाकर स्वप्निल सिंह की गेंद पर एलबीडब्लू दिए गए। पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद जॉनी बेयर्स्टो और रिली रूसो ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया। दोनों ने पंजाब को 4.1 ओवर में पचास रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 22 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। इसके बाद दोनों ने पंजाब को 71 रव के स्कोर तक पहुंचा दिया लेकिन पॉवरप्ले थत्म होने से एक गेंद पहले जॉनी बेयर्स्टो फर्ग्युसन की गेंद पर फॉफ डुप्लेसी के हाथों लपके गए। उन्होंने 27(16) रन बनाए।पॉवरप्ले में आरसीबी ने 2 विकेट पर 75 रन बनाए।
विराट ने किया शशांक की पारी का सटीक थ्रो से अंत
रूसो के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स के विकेटों की झड़ी लग गई। 125 रन तक जीतेश शर्मा और शशांक सिंह की जोड़ी ने आगे बढ़ाया। लेकिन 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीतेश शर्मा को कर्ण शर्मा ने बोल्ड कर दिया।लेकिन जल्दी ही लियाम लिविंग्स्टोन खाता खोले बगैर स्वप्निल सिंह को विकेट दे बैठे। ऐसे में शशांक सिंह और कप्तान सैम कुरेन ने पारी की संभालने की कोशिश की। दोनों ने स्कोर को 13.3 ओवर में 150 रन के पार पहुंचाया। लेकिन 151 रन के स्कोर पर विराट के सटीक थ्रो ने शशांक सिंह की पारी का अंत कर दिया। शशांक 39(19) रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पुछल्ले बल्लेबाज नही कर पाए कोई कमाल
शशांक के आउट होने के बाद एक छोर पर कुछ देर कप्तान सैम कुरेन डटे रहे और दूसरे छोर पर विकेटों की झड़ी लग गई। देखते देखते आशुतोष शर्मा(8), कुरेन(22), हर्षल पटेल(0) और अर्शदीप सिंह (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पंजाब की पूरी टीम 17 ओवर में 181 रन पर सिमट गई। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। वहीं 2-2 सफलता स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्युसन और कर्ण शर्मा को मिली।
प्लेयर ऑफ द मैच: विराट कोहली को उनकी 47 गेंद नें 92 रन की आतिशी पारी और शशांक सिंह को रन आउट करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited