रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पंजाब किंग्स को आईपीएल 2024 के 58वें मैच में मिली हार, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 60 रन के बड़े अंतर से मात देकर अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को बरकरार रखा है। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम पंजाब किंग्स(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आरसीबी ने पंजाब किंग्स को दी 60 रन से मात
  • 242 रन के लक्ष्य को पीछा करते हुए 181 रन पर ढेर हुई पंजाब की टीम
  • विराट कोहली चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच धर्मशाला में भिड़ंत हुई। दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाला था। ऐसे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने विराट कोहली(47 गेंद में 92) और रजत पाटीदार(23 गेंद में 55) की आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 17 ओवर में 181 रन पर ढेर हो गई और 60 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया। इस मैच में हार के साथ ही पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के सभी दरवाजे बंद हो गए और वो मुंबई इंडियन्स के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। आइए जानते हैं कैसा रहा पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच का हाल?

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस: आरसीबी के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

खराब रही आरसीबी की शुरुआत:

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रहा। कप्तान फॉफ डुप्लेसी को डेब्यू कर रहे विद्वथ कावेरप्पा ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शशांक सिंह के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। डुप्लेसी ने 9(7) रन बनाए। पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर विराट को कावेरप्पा की गेंद पर और तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भी जीवनदान मिला। विराट पहली बार शून्य और दूसरी बार 10 रन बनाकर खेल रहे थे।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज