Who Won Yesterday IPL Match: कल का मैच कौन जीता? SRH vs CSK, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के 18वें मैच में हैदराबाद बनीं विजेता, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match, कल का मैच कौन जीता?: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शुक्रवार (5 अप्रेल 2024) को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच ने जीत दर्ज की। जानिए मुकाबले में कैसा रहा हाल?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो- IPL)

मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को हराया
  • अभिषेक शर्मा ने खेली शानदार पारी
  • पैट कमिंस की कप्तानी रही सुपरहिट

SRH vs CSK, Who Won Yesterday IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दे दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच विकेट के नुकसान पर केवल 165 रन ही बना पाई। टीम की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे बेहतरीन 45 रनों की पारी खेली हालांकि बाकि बल्लेबाज इतना कमाल नहीं कर पाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने केवल 18.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की पारी की बदौलत धमाकेदार शुरुआत की और उसी को मार्करम ने आगे बढ़ाया। ऐसा रहा मैच का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभली हुई शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले 6 ओवर में संभली हुई शुरुआत की। टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए। इस दौरान ओपनर रचिन रवींद्र आइट हो गए। रवींद्र शानदार पारी खेल रहे थे हालांकि केवल 12 रन बनाकर ही आउट हो गए।

शिवम दुबे की विस्फोटक पारी

शिवन दुबे ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया। शिवम दुबे ने मात्र 24 गेंदों पर ही 45 रनों की शानदार पारी खेली। वे हालांकि अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।

End Of Feed