सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला चढ़ा बारिश की भेंट, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

इंडियन प्रीमियर लीग के गुरुवार को 66वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत होनी थी लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दोनों टीमों को आपस में एक-एक अंक बाटने पड़े।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स(साभार IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद और गुजरात के बीच सीजन के 66वें मुकाबले में भिड़ंत होनी थी। लेकिन मैच में ना टॉस हो सका और एक भी गेंद फेंके बगैर मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

सुबह से हैदराबाद में हो रही थी बारिश

गुरुवार सुबह से ही हैदराबाद में बारिश हो रही थी इसकी वजह से मैदान कवर था लेकिन मैदान गीला हो गया था। लेकिन शाम होते होते बारिश में कमी आई और 7 बजे के आसपास बारिश रुक गई तो आशा जगी कि मैच हो जाएगा। ऐसे में अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया और बगैर ओवरों में कटौती के मैच के आयोजन का ऐलान कर दिया। अपायर्स ने फरमान सुनाया कि 8 बजे टॉस होगा और मैच सवा आठ बजे शुरू होगा। लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था। टॉस से ठीक पहले एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और वो नहीं रुकी। मैदान पर प्रशंसक बारिश के रुकने के इंतजार करते रहे लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया।

10:40 PM था टॉस का कटऑफ टाइम

टॉस का आखिरी निर्धारित समय 10:40 PM था लेकिन अंपायरों ने बारिश के रुकने के बाद मैदान का निरीक्षण किया और दोनों टीमों के कोच और कप्तानों से चर्चा करने के बाद मैच को रद्द करने का निर्णय ले लिया। दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा।

End Of Feed