सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला चढ़ा बारिश की भेंट, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
इंडियन प्रीमियर लीग के गुरुवार को 66वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच भिड़ंत होनी थी लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। दोनों टीमों को आपस में एक-एक अंक बाटने पड़े।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स(साभार IPL/BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद और गुजरात के बीच सीजन के 66वें मुकाबले में भिड़ंत होनी थी। लेकिन मैच में ना टॉस हो सका और एक भी गेंद फेंके बगैर मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
सुबह से हैदराबाद में हो रही थी बारिश
गुरुवार सुबह से ही हैदराबाद में बारिश हो रही थी इसकी वजह से मैदान कवर था लेकिन मैदान गीला हो गया था। लेकिन शाम होते होते बारिश में कमी आई और 7 बजे के आसपास बारिश रुक गई तो आशा जगी कि मैच हो जाएगा। ऐसे में अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया और बगैर ओवरों में कटौती के मैच के आयोजन का ऐलान कर दिया। अपायर्स ने फरमान सुनाया कि 8 बजे टॉस होगा और मैच सवा आठ बजे शुरू होगा। लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था। टॉस से ठीक पहले एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और वो नहीं रुकी। मैदान पर प्रशंसक बारिश के रुकने के इंतजार करते रहे लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया।
10:40 PM था टॉस का कटऑफ टाइम
टॉस का आखिरी निर्धारित समय 10:40 PM था लेकिन अंपायरों ने बारिश के रुकने के बाद मैदान का निरीक्षण किया और दोनों टीमों के कोच और कप्तानों से चर्चा करने के बाद मैच को रद्द करने का निर्णय ले लिया। दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
हैदराबाद को मिला प्लेऑफ का टिकट
गुजरात के खिलाफ मुकाबले के रद्द होने के बाद हैदराबाद को एक अंक मिला जिससे वो प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। हालांकि इस मैच में जीत उसके दूसरे पायदान पर पहुंचने की राह आसान कर सकती थी लेकिन आखिरी बचे एक मैच में बड़े अंतर से जीत ही उसे काफी समीकरणों के बीच दूसरे पायदान पर पहुंचा सकती है। हैदराबाद को आखिरी मुकाबला 19 तारीख को पंजाब के खिलाफ अपने घर पर खेलना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited