सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 के 57वें मैच में करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स औरअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट रन से करारी और रिकॉर्डतोड़ शिकस्त देकर सबको हैरान कर दिया। जानिए कैसा रहा हैदराबाद-लखनऊ मैच में भिड़ंत का पूरा हाल, कौन-कौन बना कल के मैच का स्टार और किसने प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ाए कदम।

जीत के बाद लखपऊ के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते ट्रेविस हेड। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • कल का आईपीएल मैच कौन जीता
  • सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का पूरा हाल
  • हैदराबाद की आईपीएल मुकाबले में दमदार जीत

अभिषेक शर्मा और ट्रेविड हेड की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जांयट्स को अपने घर में 10 विकेट से पटखनी दी। टीम की यह 7वीं जीत है, जबकि लखनऊ की यह छठवीं हार है। इसी जीत के साथ हैदराबाद की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, लखनऊ की टीम 12 अंक के साथ छठे पायदान पर आ गई है। अब प्लेऑफ की स्थिति इसी के साथ और रोचक और दिलचस्प हो चुकी है क्योंकि इस मैच के नतीजे के कारण जहां मुंबई इंडियंस के लिए अब सारे रास्ते बंद हो चुके हैं, वहीं कुछ टीमें अब भी टक्कर में बनी हुई हैं।

लखनऊ ने जीता टॉस

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी।

लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दो खिलाड़ी 25 रन के अंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्विंटन डी कॉक 2 रन पर आउट हो गए। उनको भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। इसी तरह मार्कस स्टोइनिस भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनको भी भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed