सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 के 57वें मैच में करारी मात, देखें मैच हाइलाइट्स औरअवार्ड्स की सभी डिटेल्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट रन से करारी और रिकॉर्डतोड़ शिकस्त देकर सबको हैरान कर दिया। जानिए कैसा रहा हैदराबाद-लखनऊ मैच में भिड़ंत का पूरा हाल, कौन-कौन बना कल के मैच का स्टार और किसने प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ाए कदम।
जीत के बाद लखपऊ के खिलाड़ियों से हाथ मिलाते ट्रेविस हेड। (फोटो- IPL/BCCI)
- कल का आईपीएल मैच कौन जीता
- सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच का पूरा हाल
- हैदराबाद की आईपीएल मुकाबले में दमदार जीत
अभिषेक शर्मा और ट्रेविड हेड की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जांयट्स को अपने घर में 10 विकेट से पटखनी दी। टीम की यह 7वीं जीत है, जबकि लखनऊ की यह छठवीं हार है। इसी जीत के साथ हैदराबाद की टीम 14 अंक के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, लखनऊ की टीम 12 अंक के साथ छठे पायदान पर आ गई है। अब प्लेऑफ की स्थिति इसी के साथ और रोचक और दिलचस्प हो चुकी है क्योंकि इस मैच के नतीजे के कारण जहां मुंबई इंडियंस के लिए अब सारे रास्ते बंद हो चुके हैं, वहीं कुछ टीमें अब भी टक्कर में बनी हुई हैं।
लखनऊ ने जीता टॉस
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी।
लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के दो खिलाड़ी 25 रन के अंदर आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्विंटन डी कॉक 2 रन पर आउट हो गए। उनको भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। इसी तरह मार्कस स्टोइनिस भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनको भी भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया।
आयुष ने खेली अर्धशतकीय पारी
छठवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आयुष बडोनी का बल्ला एक बार फिर जमकर चला। आयुष ने हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों पर 8 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। आयुष ने 30 गेंदों पर 9 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 55 रन की नाबाद पारी खेली।
पूरन अर्धशतक से सिर्फ दो रन रहे दूर
लखनऊ के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक से चूक गए। वे अर्धशतक से सिर्फ 2 रन दूर रहे। पूरन ने 184.61 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे।
भुवी और कमिंस ने चटकाए विकेट
लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद के छह खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। इस दौरान सिर्फ दो गेंदबाजो को सफलता मिली। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 12 रन दिए और सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। वहीं, बर्थडे बॉय पैट कमिंस ने 4 ओवर में 47 रन दिए और एक विकेट लिए।
हैदराबाद की शानदार पारी
जवाब में खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार पारी खेलकर जीत हासिल की। टीम ने महज 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया।
हेड और अभिषेक ने खेली जिताऊ पारी
लखनऊ के खिलाफ अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने जिताऊ पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 296.66 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 8 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 89 रन की नाबाद पारी खेली। इसी तरह अभिषेक ने भी 267.85 की स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद पारी खेली।
विकेट लेने में असफल रहे लखनऊ के गेंदबाज
हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के पांच खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, लेकिन किसी भी गेंदबाजों को सफलता नहीं मिली। के. गौतम ने 2 ओवर में 29 रन दिए। इसी तरह यश ठाकुर ने 2.4 ओवर में 47 रन, रवि बिश्नोई ने 2 ओवर में 34 रन, नवीन उल हक ने 2 ओवर में 37 रन और आयुष बडोनी ने 1 ओवर में 19 रन दिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited