कल का मैच कौन जीता? SRH vs MI, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के आठवें मैच में हैदराबाद बनी विजेता, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया। हैदराबाद ने आतिशी बल्लेबाजी के बल पर मैच अपना नाम कर लिया। लेकिन मुंबई ने भी मैच में जीत के लिए पूरा दम लगाया। जानिए कैसा रहा मैच का हाल?

सनराइजर्स हैदराबाद(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • सनराइजर्स हैदराबाद ने दी मुंबई इंडियन्स को मात
  • हैदराबाद ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
  • मैच के दौरान हुई गेंदबाजों की जमकर धुलाई

कल का मैच कौन जीता?: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को मात देकर सीजन में पहली जीत दर्ज की। मैच में मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने जल्दी ही इस फैसले को गलत साबित कर दिया और आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में रिकॉर्ड 3 विकेट पर 277 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया लेकिन 5 विकेट पर 246 रन तक ही पहुंच सकी और 31 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया। ऐसा रहा मैच का हाल...

किसने जीता टॉस: मुंबई इंडियन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

डेब्यू करने वाले खिलाड़ी:

End Of Feed