सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को गुरुवार को हैदराबाद के सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन के अंतर से मात देकर एक महीने लंबे अंतराल के बाद जीत का स्वाद चखा। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का रोमांच और पूरा हाल।

Royal Challengers Bengalore

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में हैदरबाद-बैंगलोर मुकाबला कौन जीता
  • बैंगलोर को लगातार 6 हार के बाद मिली जीत
  • क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आगे जा सकेगी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल 2024 में एक महीने लंबे अंतराल के बाद जीत का स्वाद चखने को मिला। 25 मार्च 2024 को आईपीएल के 17वें सीजन की पहली जीत आरसीबी ने अपने दूसरे मुकाबले में दर्ज की थी लेकिन उसके बाद दूसरी जीत के लिए उसे 7 मैच और एक महीने लंबा इंतजार करना पड़ा। गुरुवार को जीत के लिए आरसीबी ने हैदराबाद के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना सकी और 35 रन के अंतर से मुकाबला गंवा दिया। इस मैच के नतीजे का अंक तालिका में असर नहीं पड़ा। हैदराबाद इस मुकाबले के बाद अंक तालिका में तीसरे और आरसीबी 9 मैच में 2 जीत और 7 हार के साथ दसवें पायदान पर काबिज है।

आरसीबी ने जीता टॉस: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके घरेलू मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

विराट-डुप्लेसी ने दी आरसीबी को तेज शुरुआत: पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर 48 के स्कोर पर फॉफ डुप्लेसी 12 गेंद में 25 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर एडेन मार्करम के हाथों लपके गए। इसके बाद आरसीबी ने 4.2 ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। इसके बाद आरसीबी ने पॉवरप्ले में 1 विकेट पर 61 रन बना लिए थे। पॉवरप्ले के समाप्त होते ही सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर विल जैक्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें मयंक मार्कंडे बोल्ड कर दिया।

विराट-पाटीदार के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

7 ओवर में 65 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद एक छोर थामे खड़े विराट कोहली को रजत पाटीदार का साथ मिला। पाटीदार ने विराट के साथ मोर्चा संभालते हुए तेजी से बल्लेबाजी शुरू कर दी। आरसीबी ने 10.2 ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी 23 गेंद में पूरी कर ली। इस साझेदारी में विराट ने 9 और पाटीदार ने 45 रन का योगदान दिया। इसके बाद पाटीदार ने मयंक मार्केंडे की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़ने के बाद अपना अर्धशतक 19 गेंद में 2 चौके और पांच छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

विराट ने खेली 43 गेंद में 51 रन की पारी

अर्धशतक पूरा करते ही पाटीदार जयदेव उनादकट की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में लपके गए। उन्होंने 20 गेंद में 50 रन की पारी खेली। पाटीदार के आउट होने के बाद विराट का साथ देने कैमरन ग्रीन उतरे दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 140 रन तक पहुंचाया लेकिन इसी दौरान विराट कोहली ने अपना अर्धशतक 37 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरा कर लिया। विराट 43 गेंद में 51 रन बनाकर उनादकट की गेंद पर अब्दुल समद के हाथों लपके गए।

ग्रीन ने पहुंचाया 200 रन के पार

विराट के आउट होने के बाद एक छोर कैमरन ग्रीन ने संभाला पहले उन्होंने महिपाल लोमरोर के साथ साझेदारी की। लेकिन 7 रन बनाकर वो भी लोमरोर उनादकट का तीसरा शिकार बने। लोमरोर के बाद बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक भी मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। उन्होंने 11 रन बनाए और कमिंस की गेंद पर 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर लपके गए। पारी की अंतिम गेंद पर स्वपनिल को भी नटराजन ने पवेलियन वापस भेज दिया। अंत में ग्रीन 20 गेंद में 37 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बना पाने में सफल रही।

खराब रही हैदराबाद की शुरुआत, 5 ओवर में गंवाए 4 विकेट

जीत के लिए 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कर्ण शर्मा के हाथों विल जैक्स की गेंद पर लपके गए। उन्होंने 1(3) रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक 13 गेंद में 31 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए। इसके चार गेंद बाद एडेन मार्करम 7 रन बनाकर आरसीबी के लिए डेब्यू कर रहे स्वपनिल सिंह की दूसरी गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने 7 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरिक क्लासेन भी छक्का जड़ने की कोशिश में कैमरन ग्रीन के हाथों लपके गए और 5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 56 रन पर 4 विकेट हो गया। पॉवरप्ले में हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए।

85 रन पर हैदराबाद ने गंवाए 6 विकेट

खराब शुरुआत के बाद हैदराबाद की पारी को नीतीश कुमार रेड्डी और शाहबाज अहमद ने की। लेकिन 69 के स्कोर पर नीतीश 13(13) रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। नीतीश के आउट होने के बाद अब्दुल समद ने शाहजाब का साथ दिया लेकिन कर्ण शर्मा के अगले ओवर में समद फॉलो थ्रू में लपके गए। उन्होंने 10 रन बनाए। 85 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद की हार करीब नजर आ रही थी।

शाहबाज-कमिंस की जोड़ी थी टीम की अंतिम आस

ऐसी मुश्किल स्थिति में कप्तान पैट कमिंस ने शाहबाद अहमद का साथ दिया और तेजी से रन बनाने की कोशिश की और हैदराबाद को 11 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन 124 के स्कोर पर कमिस 15 गेंद में 31 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर सिराज के हाथों लपके गए। 14वें ओवर में गिरे इस विकेट के साथ हैदराबाद की जीत की संभावनाएं भी धूमिल हो गईं। कमिंस के आउट होने के बाद थोड़ी देर भुवनेश्वर कुमार ने शाहबाज का साथ दिया लेकिन ग्रीन ने भुवी को भी 16वें ओवर में चलता कर दिया। इसके बाद हैदराबाद का कोई विकेट नहीं गिरा। शाहबाज और जयदेव 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन तक टीम को पहुंचा सके। अंत में शाहबाज 40(37) और जयदेव 8 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद ने 35 रन के अंतर से मैच गंवा दिया।

पाटीदार बने मैन ऑफ द मैच: 20 गेंद में 50 रन की आतिशी पारी खेलने पाले रजत पाटीदार को आरसीबी की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited