Who Won Yesterday Cricket Match (26 February, 2025): कल का मैच कौन जीता? AFG vs ENG, इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच में अफगानिस्तान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

AFG vs ENG, Who Won Yesterday ICC Champions Trophy 2025 Second Match(कल का मैच कौन जीता?): अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के अहम मुकाबल में 8 रन के करीबी अंतर से मात दी। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

Afghanistan vs England ICC Champions Trophy 2025 Kal ka Match Kisne Jeeta

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, कल का मैच किसने जीता

AFG vs ENG, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): अफगानिस्तान ने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी के करो या मरो वाले मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन के करीबी अंतर से मात दी और टूर्नामेंट में अपना जीत का खाता खोलने में सफल रही। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ इब्राहिम जादरान की 177 रन की रिकॉर्डतोड़ शतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट पर 325 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जीत के लिए 326 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर ढेर हो गई और हार के साथ ही सेमीफाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है। वहीं अफगानिस्तान के लिए अभी भी सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा अफगानिस्तान इंग्लैंड मैच के पल पल का रोमांच?

अफगानिस्तान ने जीता टॉस: इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

खराब रही अफगानिस्तान की शुरुआत, 37 रन पर गंवाए 3 विकेट

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पहले दस ओवर में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें दबाव में रखा। आर्चर ने 64 रन देकर तीन विकेट लिये। रहमतुल्लाह गुरबाज उनका पहला शिकार बने। वहीं सेदिकुल्लाह अतल को उन्होंने पगबाधा आउट किया और रहमत शाह ने स्क्वेयर लेग पर आदिल रशीद को कैच थमाया । अफगानिस्तान ने पावरप्ले के भीतर तीन विकेट 37 रन पर गंवा दिये।

जादरान और शाहीदी ने संभाली पारी

इसके बाद जादरान और शाहिदी ने पारी को संभाला। जादरान ने पहला पचासा 65 गेंद में पूरा करने के बाद जैमी ओवरटन को लगातार दो चौके लगाकर दबाव कम किया। दूसरी ओर लेग स्पिनर रशीद को रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में शाहिदी बोल्ड हो गए । इसके बादजादरान ने उमरजइ के साथ रनगति को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड को तेज गेंदबाज मार्क वुड की घुटने की चोट से भी जूझना पड़ा जो आठ ओवर ही डाल सके।

जादरान ने 106 गेंद में जड़ा शतक

जादरान ने वनडे क्रिकेट में छठा शतक 106 गेंद में पूरा किया। उन्होंने ओवरटन के एक ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाये। उमरजइ के आउट होने के बाद भी 23 वर्ष के इस बल्लेबाज ने आर्चर को एक छक्का और तीन चौके जड़कर अपने कैरियर में दूसरी बार 150 पार का स्कोर बनाया। अनुभवी नबी के साथ उन्होंने तेजी से रन बनाये और छठे विकेट के लिये 11 रन प्रति ओवर से साझेदारी की। इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में 113 रन दे डाले। जादरान आखिरी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए।

खेली चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी पारी

सलामी बल्लेबाज जादरान के 177 रन की मदद से अफगानिस्तान ने सात विकेट पर 325 रन बनाये।जादरान ने 146 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के जड़े। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने उनका पूरा साथ निभाते हुए 67 गेंद में 40 रन बनाये और चौथे विकेट की साझेदारी में 103 रन भी जोड़े। अजमतुल्लाह उमरजइ ने 31 गेंद में 41 रन बनाये और पांचवें विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। बाद में जादरान ने मोहम्मद नबी के साथ छठे विकेट के लिये 111 रन जोड़े। नबी ने 24 गेंद में 40 रन बनाये।

खराब रही इंग्लैंड की भी शुरुआत, रूट ने खेली शतकीय पारी

जीत के लिये 326 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने दो विकेट 30 रन पर गंवा दिये । उमरजइ ने 58 रन देकर पांच अहम विकेट लिये और एक गेंद बाकी रहते इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर आउट हो गई । जो रूट ने 111 गेंद में 120 रन बनाये जिसमें 11 चौके और एक छक्का था । उन्होंने बेन डकेट (38) के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 रन की और कप्तान जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की।

अकेले जीत की नैय्या पार नहीं लगा पाए रूट

डकेट और बटलर के जल्दी आउट होने का खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा क्योंकि रूट एक छोर पर अकेले पड़ गए थे । रूट ने काफी संयम के साथ बल्लेबाजी की और जोखिम लेने से बचते रहे । उन्होंने राशिद खान की गेंद पर एक रन लेकर 17वां एक दिवसीय शतक पूरा किया । वह उमरजइ की गेंद पर विकेट के पीछे रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच देकर लौटे। जैमी ओवरटन ने 28 गेंद में 32 रन बनाकर जीत की उम्मीदें कायम रखी थी लेकिन उमरजइ ने उन्हें भी रवाना कर दिया।

मैन ऑफ द मैच: 177 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने वाले इब्राहिम जादरान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited