Who Won Yesterday Cricket Match (25 January, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IND vs ENG, Who Won Yesterday Second T20I Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने इंग्लैंड को कोलकाता के बाद चेन्नई में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज करके 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जानिए कैसा रहा दूसरे टी20 के पल-पल का हाल?
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच, कल का मैच कौन जीता
- भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को दी 2 विकेट से मात
- जीत के लिए 166 रन के लक्ष्य को किया 19.2 ओवर में हासिल
- तिलक वर्मा ने अकेले दम पर छीनी इंग्लैंड के जबड़े से जीत
IND vs ENG, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई में खेले गए पांच मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट के करीबी अंतर से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई लेकिन तिलक वर्मा एक छोर पर मजबूती के साथ खड़े रहे और 55 गेंद पर 72 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराने में सफल रहे। ऐसा रहा मैच का पल-पल का रोमांच।
भारत ने जीता टॉस:
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चोटिल नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई। वहीं इंग्लैंड की टीम भी दो बदलाव के साथ उतरी। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ(Jamie Smith) और ऑलराउंडर ब्रेडन कार्स(Brydon Carse) को मौका दिया पहले टी20 में जैकब बैथल और गस एटकिंसन खेले थे।
खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत
इंग्लैंड की टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरुआत खराब रही। मैच की चौथी ही गेंद पर फिल साल्ट अर्शदीप सिंह की गेंद पर 4 रन बनाकर लपके गए। इसके बाद बेन डकेट को चौथे ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। डकेट 3 रन बना सके। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन हो गया।
बटलर और ब्रूक ने संभाला
जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की पारी को कप्तान जोस बटलर और हैरी ब्रूक की जोड़ी ने संभाला। दोनों ने मिलकर 5.1 ओवर में टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। पॉवरप्ले के 6 ओवर में इंग्लैंड की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना सकी। लेकिन इसके बाद एक बार फिर पनप रही साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंद पर कोलकाता वाले अंदाज में ही ब्रूक को बोल्ड कर दिया। आउट होने के बाद ब्रूक के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। उन्होंने 13(8) रन बनाए।
बटलर अर्धशतक से चूके
ब्रूक के आउट होने के बाद एक छोर थामे बटलर का साथ देने लियाम लिविंगस्टोन आए। दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 77 के स्कोर पर बटलर 30 गेंद में 45 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर लपके गए। बटलर ने अपनी पारी में 2 चौके और तीन छक्के जड़े। बटलर के आउट होने के कुछ ही देर बाद लिविंगस्टोन भी पटेल की गेंद पर कैच गे बैठे। उन्होंने 13(14) रन बनाए। 11.1 ओवर में 90 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
कार्स ने खेली 17 गेंद पर 31 रन की आतिशी पारी
13वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड ने 100 रन का आंकड़ा पार किया। इसके बाद डेब्यूटेंट जैमी स्मिथ 22(12) रन बनाकर अभिषेक शर्मा की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद ओवरटन और ब्रायडन कार्स ने मोर्चा संभाला। दोनों स्कोर को 133 रन तक ले गए। इस स्कोर पर चक्रवर्ती ने ओवरटन को बोल्ड करके सातवीं सफलता दिलाई। एक छोर कार्स संभाले खड़े थे। लेकिन अगले ही ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर के साथ गलतफहमी की वजह से वो रन आउट हो गए। कार्स ने 31(17) रन की पारी खेली।
राशिद और आर्चर ने पहुंचाया 150 के पार
कार्स के आउट होने के बाद अंतिम ओवरों में जोफ्रा आर्चर को आदिल राशिद का साथ मिला। दोनों स्कोर को 150 रन के पार ले जाने में सफल रहे। 157 के स्कोर पर राशिद को पांड्या ने चलता कर दिया उन्होंने 10 रन बनाए। अंत में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाने में सफल हुई। आर्चर 12 और मार्क वुड 5 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने लिए। एक-एक सफलता अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा को मिली।
खराब रही टीम इंडिया की भी शुरुआत
जीत के लिए 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रहा। पारी के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा 12(6) रन बनाकर मार्कवुड की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। वहीं संजू सैमसन तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आर्चर गेंद पर कार्स के हाथों लपके गए।
तिलक-सूर्या ने पहुंचाया 50 रन के पार
19 रन पर भारत ने 2 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 4.4 ओवर में 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन छठे ओवर की चौथी गेंद पर ये साझेदारी टूट गई। कप्तान सूर्या 12(7) रन बनाकर कार्स की गेंद पर कैच दे बैठे। 58 रन पर टीम इंडिया ने तीन विकट गंवा दिए थे और जीत दूर थी। ऐसे में युवा तिलक वर्मा ने एक छोर संभाल लिया। दूसरे छोर से विकेट गिरते गए। जुरेल 4 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर आउट हुए।
78 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी आधी टीम इंडिया
9.1 ओवर में 78 रन पर भारत ने 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में तिलक का साथ देने वॉशिंगटन सुंदर उतरे। दोनें ने मिलकर स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। 116 रन पर सुंदर को कार्स ने बोल्ड करके भारत को फिर से मुश्किल में डाल दिया। सुंदर ने 19 गेंद में 26 रन बनाए। उनके आउट होते ही स्कोर 6 विकेट पर 116 रन हो गया। जीत अभी भी दूर थी। टीम को उपकप्तान अक्षर पटेल भी ज्यादा देर तक तिलक का साथ नहीं दे पाए। 126 के स्कोर पर वो लिविंगस्टोन की गेंद पर लपके गए। वो 2 रन बना सके।
अर्शदीप-बिश्नोई ने दिया तिलक का साथ
126 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी तिलक के कंधों पर आ गई। तिलक ने इस दौरान अपना अर्धशतक 39 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से पूरा किया। उनकी साथ कुछ देर अर्शदीप ने दिया लेकिन आदिल राशिद की फिरकी पर बटलर के बिछाए जाल में फंस गए।
तिलक ने छीनी अंग्रेजों के जबड़े से जीत
146 के स्कोर पर आठवीं विकेट टीम इंडिया ने गंवा दिया। मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया। इस मुश्किल परिस्थिति में तिलक का साथ देने आए रवि बिश्नोई ने जज्बा दिखाया। बिश्नोई ने दो चौके जड़े और भारत को जीत के करीब ले गए। अंत में तिलक वर्मा ने शानदार चौका जड़कर भारत को 4 गेंद और 2 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। तिलक ने 55 गेंद में नाबाद 72 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। इंग्लैंड के लिए बायडन कार्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। एक-एक सफलता आर्चर, वुड,राशिद, ओवरटन और लिविंगस्टोन को मिली।
मैन ऑफ द मैच:
55 गेंद में 72 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Ranji Trophy: तमिलनाडु का रणजी नॉकआउट चरण में पहुंचना लगभग पक्का, हार के बावजूद मुंबई की उम्मीदें बरकरार
PAK vs WI 2nd Test: मुल्तान में अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान, 35 साल में पहली जीत की ओर विंडीज ने बढ़ाए कदम
IND vs ENG 3rd T20: तीसरे टी20 के लिए राजकोट की तैयारी पूरी, खिलाड़ियों के लिए खास इंतजाम
Australian Open 2025: जानिक सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, ज्वेरेव को मात देकर बचाया खिताब
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लगा करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ प्लेयर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited