Who Won Yesterday Cricket Match (25 January, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IND vs ENG, Who Won Yesterday Second T20I Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने इंग्लैंड को कोलकाता के बाद चेन्नई में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज करके 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। जानिए कैसा रहा दूसरे टी20 के पल-पल का हाल?

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच, कल का मैच कौन जीता

मुख्य बातें
  • भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को दी 2 विकेट से मात
  • जीत के लिए 166 रन के लक्ष्य को किया 19.2 ओवर में हासिल
  • तिलक वर्मा ने अकेले दम पर छीनी इंग्लैंड के जबड़े से जीत

IND vs ENG, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई में खेले गए पांच मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट के करीबी अंतर से मात देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जीत के लिए मिले 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई लेकिन तिलक वर्मा एक छोर पर मजबूती के साथ खड़े रहे और 55 गेंद पर 72 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराने में सफल रहे। ऐसा रहा मैच का पल-पल का रोमांच।

भारत ने जीता टॉस:

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चोटिल नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह की जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई। वहीं इंग्लैंड की टीम भी दो बदलाव के साथ उतरी। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ(Jamie Smith) और ऑलराउंडर ब्रेडन कार्स(Brydon Carse) को मौका दिया पहले टी20 में जैकब बैथल और गस एटकिंसन खेले थे।

खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत

इंग्लैंड की टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरुआत खराब रही। मैच की चौथी ही गेंद पर फिल साल्ट अर्शदीप सिंह की गेंद पर 4 रन बनाकर लपके गए। इसके बाद बेन डकेट को चौथे ओवर की पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। डकेट 3 रन बना सके। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन हो गया।

End Of Feed