दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल।

IND vs SA 2nd T20I Who Won Yesterday's Match

भारत बनाम द. अफ्रीका दूसरा टी20 कल का मैच जीता

मुख्य बातें
  • द. अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 में दी मात
  • जीत के लिए मिले 125 रन के लक्ष्य को किया 19 ओवर में हासिल
  • वरुण चक्रवर्ती की मेहनत पर फिरा पानी

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज्स पार्क स्टेडियम में खेले गए चार मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 3 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने द. अफ्रीका के सामने जीत के लिए 125 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन मेजबान टीम ने वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसकर 86 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड को कोएट्जे ने शानदार साझेदारी करते हुए बाजी को पलट दिया और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत 19 ओवर में दिला दी। स्टब्स और कोएट्जे के बीच आठवें विकेट के लिए 20 गेंद में नाबाद 42 रन की नाबाद मैच जिताऊ साझेदारी हुई। इस जोड़ी ने भारतीय टीम के जबड़े से जीत छीन ली। स्टब्स 47(41) और गेराल्ड कोएट्जी 19(9) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया को आखिर तक मैच में बनाए रखा। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल।

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस:

गकेबरहा के सेंट जॉर्ज्स पार्क में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर पहले मैच की शतकवीर संजू सैमसन खाता खोले बगैर यानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर कोएत्जे की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद कप्तान सूर्या सिमिलाने की सटीक यॉर्कर पर एलबीडब्लू हो गए। वो भी 4 रन बना सके। 4 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 15 रन पर 3 विकेट हो गया।

तिलक-अक्षर ने मुश्किल से उबारा

तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने संभाला। दोनों टीम को 50 रन के करीब ले गए। लेकिन 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक वर्मा 20 रन बनाकर एडेन मार्करम की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों शानदार ढंग से लपके गए। इसके साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 8 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन हो गया। तिलक के पवेलियन वापस लौटने के बाद अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया। भारतीय टीम ने 8.5 ओवर में 50 रन के आंकड़े को पार किया और 70 तक पहुंचाया। लेकिन 11वें स्कोर पर अक्षर पटेल अप्रत्याशित रूप से रन आउट हो गए। हार्दिक ने सीधा शॉट खेला और गेंद गेंदबाज के हाथों की उंगलियों को छूते हुए सीधे स्टंप्स पर जा लगी। इसके साथ ही अक्षर की 27(21) रन की पारी का अंत हो गया।

70 रन पर पवेलियन लौटी आधी टीम

11.5 ओवर में 70 रन पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई। ऐसे में रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन रिंकू 9 रन बनाकर कैच दे बैठे। 15.2 ओवर में 87 रन पर टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा दिए थे। अंत में हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ने मोर्चा संभाला और टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन तक पहुंचा दिया। हार्दिक पांड्या 39(45) और अर्शदीप सिंह 7(6) रन बनाकर नाबाद रहे।

पॉवरप्ले में द. अफ्रीका ने बनाए 34 रन

जीत के लिए 125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को रीज़ा हेंड्रिक्स और रेयान रिकेल्टन ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े लेकिन तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप सिंह ने रिकेल्टन को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराकर पहला झटका द. अफ्रीका को दिया। रिकेल्टन 13(11) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान एडेन मार्करम भी ज्यादा देर पिच पर नहीं टिक सके और पवेलियन वापस लौट गए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती (3) ने बोल्ड कर दिया। पॉवरप्ले में द. अफ्रीका की टीम 2 विकेट पर 34 रन बना सकी।

चला वरुण की फिरकी का जादू

पॉवरप्ले के खत्म होने के बाद द. अफ्रीकी बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के जाल में फंसते चले गए। 44 के स्कोर पर रीजा हेंड्रिक्स, 64 के स्कोर पर मार्को जानसेन उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद 66 के स्कोर पर लगातार दो गेंद पर हेनरिक क्लासेन(2) और डेविड मिलर (0)को आउट करके अपने पांच विकेट पूरे किए और भारत की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद रवि बिश्नोई ने एंडिले सिमिलाने को बोल्ड करके भारत को सातवीं सफलता दिलाई। सिमिलाने 7 रन बना सके।

स्टब्स-कोएट्जे ने छीनी भारत के जबड़े से जीत

विकेटों की पतझड़ के बीच एक छोर ट्रिस्टन स्टब्स थामे रहे। उन्हें दूसरे छोर पर गेराल्ड कोएट्जी का साथ मिला। दोनों ने आतिशी अंदाज में 20 गेंद में आठवें विकेट के लिए नाबाद 42 रन की साझेदारी करके द. अफ्रीका को 19 ओवर में 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी हो गई। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं एक सफलता अर्शदीप सिंह को और एक रवि बिश्नोई को मिली।

मैन ऑफ द मैच:

मुश्किल वक्त में 41 गेंद में 47 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited