दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल।

भारत बनाम द. अफ्रीका दूसरा टी20 कल का मैच जीता

मुख्य बातें
  • द. अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 में दी मात
  • जीत के लिए मिले 125 रन के लक्ष्य को किया 19 ओवर में हासिल
  • वरुण चक्रवर्ती की मेहनत पर फिरा पानी

मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को गकेबरहा के सेंट जॉर्ज्स पार्क स्टेडियम में खेले गए चार मैच की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 3 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम ने द. अफ्रीका के सामने जीत के लिए 125 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन मेजबान टीम ने वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसकर 86 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड को कोएट्जे ने शानदार साझेदारी करते हुए बाजी को पलट दिया और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत 19 ओवर में दिला दी। स्टब्स और कोएट्जे के बीच आठवें विकेट के लिए 20 गेंद में नाबाद 42 रन की नाबाद मैच जिताऊ साझेदारी हुई। इस जोड़ी ने भारतीय टीम के जबड़े से जीत छीन ली। स्टब्स 47(41) और गेराल्ड कोएट्जी 19(9) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया को आखिर तक मैच में बनाए रखा। ऐसा रहा मैच के पल पल का हाल।

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस:

गकेबरहा के सेंट जॉर्ज्स पार्क में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर पहले मैच की शतकवीर संजू सैमसन खाता खोले बगैर यानसेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर कोएत्जे की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद कप्तान सूर्या सिमिलाने की सटीक यॉर्कर पर एलबीडब्लू हो गए। वो भी 4 रन बना सके। 4 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 15 रन पर 3 विकेट हो गया।

End Of Feed