Who Won Yesterday Match (13 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA,भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IND vs SA, Who Won Yesterday Third T20I Match (कल का मैच कौन जीता?): चार मैच की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। जीत के लिए मिले 220 रन के विशाल लक्ष्य को मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी। इस मैच में जीत के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऐसा रहा तीसरे टी20 मुकाबले के पल-पल का हाल।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 कल का मैच कौन जीता

मुख्य बातें
  • भारत ने सेंचूरियन में दी द. अफ्रीका को 11 रन से मात
  • सीरीज में हासिल की 2-1 की अजेय बढ़त
  • भारत के 220/6 रन के लक्ष्य के जवाब में बना सकी 208/7 रन

IND vs SA, Who Won Yesterday Match (कल का मैच कौन जीता?): सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले गए चार मैच की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में 11 रन के करीबी अंतर से मात दी। इसके साथ ही सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा की नाबाद 107 रन की शतकीय और अभिषेक शर्मा की 50 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम मार्को यानसेन की 17 गेंद में 54 रन की आतिशी पारी की बदौलत जीत के मुहाने पर पहुंच गई थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना सकी और मुकाबला 11 रन के करीबी अंतर से गंवा दिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस:

भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया।

खराब रही भारत की शुरुआत

तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर संजू सैमसन मार्को यानसेन की शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए। सैमसन लगातार दूसरे मुकाबले में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। साल 2024 में सैमसन पांचवीं बार शून्य पर आउट हुए। वो एक साल में सबसे ज्यादा बार T20I में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटने वाले प्लेयर बन गए।

End Of Feed