भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे हुआ टाई, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम के बीच शुकवार को कोलंबो में खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा। जानिए कैसा रहा इस मैच के पल पल का रोमांच।

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच

मुख्य बातें
  • टाई हुआ भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला
  • 15 गेंद में जीत के लिए 1 रन नहीं बना पाई टीम इंडिया
  • चरिथ असलंका ने लगातार दो विकेट चटकार पलटा मैच का पासा

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गई और इसी के साथ मुकाबला टाई हो गया। रोहित शर्मा के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के छक्के नहीं छुड़ा सका। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

श्रीलंका ने जीता टॉस: श्रीलंका के नए वनडे कप्तान चरिथ असलंका ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

खराब रही श्रीलंका की शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेह खराब रही। पथुम निसंका और अविष्का फर्नांडो की जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी। लेकिन पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अविष्का फर्नांडो (1) को मोहम्मद सिराज ने अर्शदीप के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया।

शुरुआती झटके से निसंका-मेंडिस ने संभाला

7 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की पारी को पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने संभाला। दोनों ने अगले दस ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। लेकिन पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर पनप रही ये साझेदारी टूट गई। कुसल मेंडिस 14 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सदीरा समरविक्रमा भी 8 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए।

End Of Feed