भारत के खिलाफ जिंबाब्वे ने पहले टी20 में मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

जिंबाब्वे दौरे पर युवा खिलाड़ियों से सजी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

भारत बनाम जिंबाब्वे

मुख्य बातें
  • भारत को पहले टी20 में जिंबाब्वे से मिली हार
  • जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी टीम इंडिया
  • 22 रन पर टीम इंडिया ने गंवा दिए थे 4 विकेट

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जिंबाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 13 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम रवि बिश्वोई और वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी के आगे 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बना सकी। इसके बाद जीत के लिए मिले 116 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी और पूरी टीम 19.5 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई और 13 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। जानिए कैसा रहा इस मैच के पल पल का हाल।

भारत ने जीता टॉस

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जिंबाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत के लिए तीन प्लेयर्स ने किया डेब्यू

भारत के लिए तीन युवा खिलाड़ियों अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया।

End Of Feed